rajasthanone Logo
SMS Stadium: रोहित शर्मा को एसएमएस स्टेडियम में खेलते देखने के लिए क्रिकेट फैंस में फिर से वही उत्साह दिखा। 26 दिसंबर को पूरा एसएमएस स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था।

SMS Stadium: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रोहित शर्मा को देखने के लिए दूसरे दिन भी फैंस का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। 26 दिसंबर को एसएमएस स्टेडियम में मुंबई और उत्तराखंड के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें पूरा स्टेडियम फन से खचाखच भरा हुआ था। यह दूसरा मौका था या, जब फैंस को मौका मिला कि वह रोहित शर्मा को खेलते हुए फ्री में देख पाए।

सभी फैंस के लिए थी फ्री एंट्री

इस मैच को देखने के लिए टिकट का प्राइस नहीं रखा गया था। सभी फैंस के लिए फ्री एंट्री थी और यही कारण है कि यहां फैंस आउट ऑफ कंट्रोल हो गए और प्रशासन ने जो 3,000 लिमिट बताई थी, उससे कहीं अधिक फैंस रोहित शर्मा को देखने के लिए पहुंच गए। हालांकि इस मैच में रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर पाए और वह पहले ही गेंद पर शून्य के स्कोर पर पवेलियन को लौट गए।

जयपुर से वापस गए रोहित शर्मा

इससे फैंस में खूब निराशा भी देखने को मिली, लेकिन फिर भी जब तक मैच खत्म नहीं हुआ, फैंस का उत्साह कम नहीं हुआ। क्योंकि रोहित शर्मा लगातार मैदान पर फील्डिंग करते दिख रहे थे। इसलिए फैंस भी मैच के आखिरी तक स्टेडियम में बने रहे और इस मुकाबले के बाद रोहित शर्मा जयपुर से वापस जा चुके हैं, क्योंकि वह विजय हजारे ट्रॉफी के मुंबई के लिए सिर्फ दो ही मुकाबले खेलने आए थे।

5379487