rajasthanone Logo
Vijay Hazare Trophy: 24 दिसंबर को जयपुर के समय मानसिंह स्टेडियम में मुंबई और सिक्किम के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में रोहित शर्मा भी खेलते नजर आएंगे।

Vijay Hazare Trophy: कल यानी 24 दिसंबर को मुंबई इंडियंस और सिक्किम के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मौके पर हजारों की संख्या में फैंस की भीड़ लगने वाली है, क्योंकि इस मैच को लाइव देखने के लिए स्टेडियम में एक भी रुपए टिकट का दाम नहीं रखा गया है। स्टेडियम में फैंस की एंट्री फ्री होगी। उससे भी बड़ी बात यह है कि इस मैच में मुंबई की तरफ से दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा, ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर और स्टार बल्लेबाज सरफराज खान खेलते दिखेंगे। 

सुबह 9 बजे से शुरू होना वाला है मुकाबला

ऐसे में रोहित शर्मा को देखने के लिए फैंस के भीतर जो क्रेज है, वो कल जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में देखने को मिलेगा। बताते चलें कि यह मुकाबला सुबह 9:00 बजे से शुरू होने वाला है। जो फंस अभी तक यह कयास लगा रहे थे कि वह घर में बैठकर अपने मोबाइल फोन पर मैच देखेंगे, उसके लिए बैड न्यूज़ यह है कि इस मैच का लाइव टेलीकास्ट नहीं किया जाएगा। इसका मतलब साफ है कि जो फैंस स्टेडियम में बैठकर मैच देखेंगे सिर्फ वही इसका लाइव लुत्फ उठा सकेंगे। 

5379487