rajasthanone Logo
KKR vs RR: आज कोलकाता नाइट राइडर्स और राज्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाने वाला है। कोलकाता नाइट राइडर्स का भविष्य अब राजस्थान रॉयल्स के हाथ में है। प्लेऑफ मे जगह बनाने के लिए केकेआर को बाकी बचे चारों मैच जीतने होंगे।

KKR vs RR: आईपीएल 2025 रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है, 4 मई यानी आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स अभी तक खेले गए 11 मुकाबले में सिर्फ 3 मुकाबले ही जीत पाई है, इसके साथ ही वह प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो गई है, लेकिन कोलकाता नाइट्स राइडर्स का भविष्य राजस्थान के हाथ में है। कोलकाता अभी तक खेले गए 10 मुकाबले में सिर्फ 4 मैच जीत सकी है, ऐसे में अगर कोलकाता को बाकी बचे मुकाबले में जीत मिलती है तभी वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस सीजन केकेआर का भविष्य कैसा होगा, यह राजस्थान रॉयल्स के हाथ में है। 

आज दोपहर 3.30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मैच

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से पहले से ही बाहर हो चुकी राजस्थान रॉयल्स आज दोपहर 3:30 बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मुकाबला करेगी। वर्तमान समय में KKR ने 10 में से 4 मैच जीते हैं और अंकतालिका में 9 अंक के साथ सातवें स्थान पर है। अगर वे बाकी बचे 4 मुकाबले जीतकर 17 अंक तक पहुंच जाती है, तो केकेआर को प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका मिल सकता है। लेकिन इससे एक प्वाइंट भी कम उसे बाहर का रास्ता दिखा सकती है। अभी आरआर के लीग चरण में 3 मैच बाकी हैं। हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका गंवा चुकी है।

5379487