rajasthanone Logo
IPL 2025: आईपीएल 2025 के फाइनल की नई तारीख भी सामने आ गई है। टूर्नामेंट की वापसी 17 मई से होगी जबकि फाइनल मुकाबले का आयोजन 3 जून को निर्धारित किया गया है।

IPL 2025 New Schedule Announced: क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत पाकिस्तान के सीजफायर की सहमति के बाद आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यह घोषणा की है कि टूर्नामेंट के बाकी 17 मैचों का आयोजन 6 अलग-अलग मैदानों पर होगा। आईपीएल 2025 के फाइनल की नई तारीख भी सामने आ गई है। टूर्नामेंट की वापसी 17 मई से होगी जबकि फाइनल मुकाबले का आयोजन 3 जून को निर्धारित किया गया है। 

आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल

आईपीएल 2025 के शेड्यूल में बदलाव के बाद बीसीसीआई ने बचे हुए मुकाबलों को 6 प्रमुख वेन्यू पर करवाने का फैसला किया है। इनमें बेंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, अहमदाबाद और जयपुर शामिल हैं। लीग मैच 17 मई से शुरू होकर 25 मई तक खेले जाएंगे, जिसमें 2 डबल हेडर भी होंगे। प्लेऑफ मुकाबले 29 मई से शुरू होंगे और फाइनल 3 जून को आयोजित होगा। हालांकि, प्लेऑफ के वेन्यू का ऐलान बाद में किया जाएगा।

बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के नए शेड्यूल की घोषणा की

बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों के लिए नया शेड्यूल जारी किया है। 17 मई से 6 मैदानों पर 17 मैच खेले जाएंगे, और फाइनल 3 जून को होगा। इस नए शेड्यूल में दो डबल-हेडर मुकाबले भी शामिल हैं, जो दो रविवार को खेले जाएंगे। बात करें प्लेऑफ की 29 मई को पहला क्वालीफायर, एलिमिनेटर 30 मई को और क्वालीफायर 2, 1 जून खेला जाएगा। प्लेऑफ के मैचों के वेन्यू की घोषणा बाद में की जाएगी। बीसीसीआई ने भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी को भी सलाम किया, जिनकी वजह से क्रिकेट की सुरक्षित वापसी संभव हो पाई है।

और पढ़ें...RR के हाथ में KKR का भविष्य: कोलकाता को दिखा सकती है बाहर का रास्ता, देखें क्या कहता है अंकतालिका का समीकरण

जयपुर में खेले जाएंगे तीन मैच

जानकारी के मुताबिक जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडिय म में तीन मैच खेले जाने हैं। पहला मैच 18 मई को राजस्थान और पंजाब के बीच होगा फिर दूसरा मैच 24 मई को दिल्ली और पंजाब के बीच और फिर अंतिम मैच 26 मई को पंजाब मुंबई से खेलेगी।

5379487