Kartik Sharma Success Story: आईपीएल 2026 को लेकर हुए ऑक्शन के बाद से ही राजस्थान के भरतपुर जिले के रहने वाले कार्तिक शर्मा ने खूब सुर्खियां बटोर रखी है। कार्तिक शर्मा एक अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, लेकिन फिर भी उन्हें 14 करोड़ और 20 लाख रुपए में खरीदा गया। चेन्नई सुपर किंग्स में कार्तिक शर्मा को 14 करोड़ रुपए में खरीद कर सभी को हैरान कर दिया है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर कार्तिक शर्मा को लेकर खूब चर्चाएं हो रही है।
जमीन बेचकर देते थे पैसे
चलिए आज आपको हम उस कार्तिक शर्मा की कहानी बताते हैं, जिसे सुन शायद आपकी भी आंखें छलक जाएगी। कार्तिक शर्मा के पिता मनोज शर्मा ने इसको लेकर बताया कि यह सफर आसान बिल्कुल नहीं था, वह प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाकर अपना परिवार चलाते थे, लेकिन इससे जब उनके बेटे की प्रैक्टिस प्रभावित होने लगी, तो उन्होंने ट्यूशन भी छोड़ दिया। जब उनके बेटे को क्रिकेट ट्रेनिंग के लिए पैसों की जरूरत पड़ी और घर में पैसे नहीं थे, तो उनके पिता ने अपनी जमीन और दुकान तक बेच दिए, ताकि उनके क्रिकेट करियर में कोई बाधा ना आए।
पिता ने बेची दुकान...मां ने बेची गहने
मनोज शर्मा ने आगे कहा कि वह खुद भी एक तेज गेंदबाज थे और भारत के लिए क्रिकेट खेलना चाहते थे, लेकिन कंधे में गंभीर चोट के कारण उनका करियर वक्त से बहुत पहले ही खत्म हो गया। तभी उन्होंने ठाना कि जो सपना वह खुद पूरे नहीं कर सके। वह सपना अब उनका बेटा पूरा करेगा। मनोज शर्मा ने आगे बताया कि मैंने तभी ठान लिया कि चाहे बेटा हो या बेटी मेरा सपना पूरा जरूर होगा। कार्तिक शर्मा के ट्रेनिंग और यात्रा में जब खर्च अधिक बढ़ने लगी, तो मनोज शर्मा ने न सिर्फ अपनी जमीन और दुकान बेची, बल्कि करीब 30 लाख रुपए कर्ज भी लिए, यहां तक की कार्तिक की मां ने अपने गहने भी बेच दिए।










