rajasthanone Logo
Lalsagar Sports Academy: लाल सागर में आदर्श रक्षक खेल अकादमी की स्थापना की जा रही है। आइए जानते हैं इससे क्या होगा फायदा और कैसे बनेगा छात्रों का भविष्य उज्जवल।

Lal Sagar Sports Academy: आदर्श रक्षा खेल अकादमी की स्थापना के साथ लाल सागर में शिक्षा और खेल प्रशिक्षण का एक नया दौर शुरू होने वाला है। दरअसल युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस अकादमी का निर्माण किया गया है। इसका उद्देश्य छात्रों को रक्षा सेवाओं और राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। आपको बता दें की लाल सागर परियोजना समिति के अंतर्गत आर के दम्मानी राष्ट्रीय पुनरुद्धार एवं शिक्षा केंद्र में चार करोड़ की लागत से एक आधुनिक भवन का निर्माण हो चुका है। इस भवन में 400 छात्रों के लिए आवासीय सुविधाएं उपलब्ध हैं।

प्रख्यात नेताओं की उपस्थिति में उद्घाटन समारोह

आपको बता दें कि अकादमी का उद्घाटन 25 तारीख को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, समाजसेवी उद्योगपति आर के दम्मानी और विद्या भारती के यतींद्र शर्मा की उपस्थिति में किया जाएगा। यह परियोजना अगले साल तक पूरी हो जाएगी। 

समग्र विकास पर ध्यान 

इस परिसर में पहले से ही विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के आदर्श विद्या मंदिर के अनुरूप कार्य होते हैं। यहां छात्रों को शारीरिक प्रशिक्षण, योग, संगीत, संस्कृत, नैतिक और आध्यात्मिक शिक्षा सहित संतुलित शिक्षा प्रदान की जाती है। इस नवनिर्मित छात्रावास में 400 छात्रों के रहने की व्यवस्था होगी जिसमें से 200 एनडीए की तैयारी के लिए और 200 खेल प्रशिक्षण के लिए रखी जाएंगी।

कैसे होगा चयन

दरअसल शहरों के कई छात्र सेना, नौसेना और वायु सेना में शामिल होना चाहते हैं। लेकिन उनके पास उचित बुनियादी ढांचे का अभाव है। इसके लिए अकादमी एनडीए परीक्षा कोचिंग, कक्षा 9 से आगे के लिए प्री फाउंडेशन प्रोग्राम और 12 लक्षण पाठ्यक्रमों के लिए कोचिंग प्रदान करके इस परेशानी का निवारण करेगी। ‌ इसी के साथ 11 सदस्यों की एक समिति छात्रों के चयन को संभालेगी। इसमें कक्षा 6 से दस तक के चालीस -चालीस उम्मीदवारों को संरक्षित प्रशिक्षण दिया जाएगा।

25 करोड़ के निवेश से विस्तार 

इसी बीच आपको बता दें कि उत्कृष्ट आदर्श विद्यालयों के तर्ज पर अकादमी का विकास 25 करोड़ के अतिरिक्त निवेश के साथ जारी रहेगा। सुविधाओं के तौर पर एनडीए प्रशिक्षण केंद्र, खेल प्रशिक्षण  अवसंरचना, एक आचार्य प्रशिक्षण केंद्र, गिर्वा शाला के इतिहास पर एक प्रदर्शनी हाल, एक रोजगार सृजन केंद्र और सीबीएसई आईसीएसई मानकों के अनुरूप एक शोध विद्यालय दिए जाएंगे। ध्यान देने योग्य बात यह है की प्रवेश एक चयन परीक्षा के जरिए ही होगा।

इसे भी पढ़े:- Rajasthan Sports: बिना मैदान और संसाधनों के फुटबॉल हॉस्टल ने रचा इतिहास, जानें नेशनल के लिए कितने खिलाड़ी हुए तैयार

 

5379487