rajasthanone Logo
Rajasthan Corruption News: राजस्थान के जोधपुर जिले से भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है, जहां एसीबी ने रिश्वत लेते हुए VDO को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। 

Rajasthan Corruption News: राजस्थान के जोधपुर जिले में भ्रष्टाचार का बड़ा खुलासा हुआ है। जिले के बालेश्वर क्षेत्र में एसीबी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी को ₹15000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बिल पास करने के लिए VDO कमीशन मांग रहा था और इस मामले में एसीबी ने एक्शन लेते हुए भ्रष्ट अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। 

बालेसर तहसील का है मामला 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को बालेसर तहसील की ग्राम पंचायत केतु मदा में यह घटना हुआ। जब एसीबी ने ग्राम विकास अधिकारी को रंगे हाथों 15000 पर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने इसको लेकर बताया कि पंचायत समिति से कल की ग्राम पंचायत केतु मदा में निर्माण कार्य के लिए सामग्री सप्लाई के लिए एक फॉर्म को ठेका दिया गया था।

बिलों के भुगतान के लिए मांगे पैसे

 फर्म के मालिक ने सामग्री सप्लाई के लिए बिलों के भुगतान के लिए ग्राम विकास अधिकारी राजेंद्र से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने इस भुगतान को करने के लिए पहले 15000 पर रिश्वत मांगी और इसी मामले में एसीबी ने अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। 

5379487