Rajasthan Crime: राजस्थान के झुंझुनू जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है। इस जिले में ऊंट की तस्करी करने का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि ऊंट के पैर-मुंह बांधकर ट्रक में ठूस कर लेकर जय न रहा था, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया। यह मामला झुंझुनू जिले के खेतड़ी नगर क्षेत्र में से सामने आया है। ढाणी बालगढ़ दान के पास गुरुवार तड़के रॉयल्टी नाके के समीप ग्रामीणों ने ऊंट से भरे एक मिनी ट्रक को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।
तड़के 3 बजे का है यह मामला
यह मामला ऊंट तस्करी का है बताया जा रहा है। इस मिनी ट्रक में अमान्य तरीके से आठ ऊंटों को ठूसकर भर दिया गया था और सभी ऊंट के पैर और मुंह भी बांध दिए गए थे। इस शिकायत के बाद पुलिस ने चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल्टी नाके पर कार्यरत दिनेश कुमार राजोता ने इसको लेकर बताया कि सुबह करीब 3:00 बजे 1 मिनी ट्रक नाके की ओर आया।
ग्रामीणों ने डर से भाग रहा था ट्रक चालक
जब इस ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक ने वाहन की स्पीड बढ़ा दी। इससे ग्रामीणों को संदेह हो गया कि जरूर कुछ गड़बड़ है और ग्रामीणों ने ट्रक का पीछा किया और जब उसके डाले में देखा तो उसमें ऊंट भरे हुए थे। ट्रक को रुकवा कर इसकी तलाशी ली गई जहां ऊंट तस्करों का खुलासा हो गया। इसकी सूचना मिलते ही खेतड़ी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मौजूदगी में पुलिस ने सभी ऊंट को बाहर निकाला और ट्रक में सवार युवक को भी हिरासत में ले लिया है।
1 लाख 80 हजार में खरीदा 8 ऊंट
थानाधिकारी राकेश कुमार ने इसको लेकर बताया कि जो ट्रक चालक गिरफ्तार हुआ है, उसका नाम शाहरुख है। उन्होंने पूछताछ में बताया कि नागौर से गार्डन थाना बड़कली निवासी सलीम से उन्होंने 6 मादा और दो न ऊंट एक लाख 86 हजार में खरीदे और अब उसे बूचड़खने लेकर जा रहा था।








