Team India T20 World Cup 2026 Squad: 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड अनाउंस हो गया है। मुंबई में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के नेतृत्व में सेलेक्शन कमीटी की बैठक हुई। इसके कप्तान सूर्यकुमार यादव और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने हिस्सा लिया। उपकप्तान शुभमन गिल और विकेटकीपर जितेश शर्मा को बाहर कर दिया गया। वहीं, ईशान किशन और रिंकु सिंह अंदर आ गए हैं। अगरकर ने बताया कि टीम के संयोजन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
15 खिलाड़ियों के नाम पर लगी मुहर
बीसीसीआई चयनकर्ताओं के बीच बैठक में टी20 विश्व कप 2026 के लिए 15 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगी है। हालांकि, यह अभी प्रारम्भिक टीम है और इसमें आने वाले समय में बदलाव भी किए जा सकते हैं। यही टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20i सीरीज में खेलेगी। सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी 2026 से होगी। उसके बाद 7 फरवरी से वर्ल्ड कप के मुकाबले शुरू हो जाएंगे।
और पढ़ें- राजस्थान की बेटी के लिए गौरव का पल: महिला विश्व कप फाइनल में कराया टॉस, जानें कौन है आस्था अग्रवाल
शुभमन गिल क्यों हुए स्क्वॉड से बाहर?
शुभमन गिल के बाहर होने का सबसे बड़ा कारण टी20 में उनकी खराब बल्लेबाजी है। उनके बल्ले से 15 मैचों में 291 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कोई अर्धशतक भी नहीं लगाया। उनका औसत 24.25 का रहा है, जबकि स्ट्राइक रेट 137.26 है। उनके ड्रॉप होने को लेकर अजीत अगरकर ने कहा है कि गिल को कॉम्बिनेशन के चलते ड्रॉप किया गया है। जब आप 15 खिलाड़ियों को चुन रहे हैं, तो किसी न किसी को बाहर करना ही होगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उपकप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, रिंकु सिंह
और पढ़ें- IPL 2026 Trade: राजस्थान रॉयल्स की बढ़ी टेंशन, ट्रेड से पहले रवींद्र जडेजा ने रखी बड़ी शर्त










