rajasthanone Logo
Rajasthan Temple: राजस्थान के सिरोही जिले में भगवान श्रीकृष्ण को विट्ठल रूप में पूजा जाता है। माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण छत्रपति शिवाजी ने कराया था। जन्माष्टमी के मौके पर हजारों की संख्या में भक्त यहां आकर भगवान के दर्शन करते हैं।

Rajasthan Temple: राजस्थान के सिरोही जिले में भगवान श्रीकृष्ण की विट्ठल रूप में पूजा की जाती हैं। इस प्राचीन मंदिर का इतिहास मराठा साम्राज्य से जुड़ा हुआ है। सालों पहले यह गांव मराठा साम्राज्य में हुआ करता था, दोनों राज्यों के विभाजन के बाद इस गांव को राजस्थान में शामिल किया गया था। माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण छत्रपति शिवाजी ने कराया था। मंदिर के परिसर में कुल 15 छोटे मंदिर हैं। जिनमें पांच भगवान शिव के और तीन भगवान गणेश के मंदिर हैं।

शिव परिवार से साथ स्थित है भगवान की मूर्ति

इस मंदिर में स्थित भगवान विट्ठल की काले पत्थर की मूर्ति के पास में शिव परिवार व गणेश मूर्ति के पास में रिद्धि सिद्धि के मंदिर स्थित हैं। प्राचीन भाषा होने के कारण आज तक मंदिर में लिखे शिलालेख को कोई नहीं पढ़ पाया है। इस मंदिर में एक प्राचीन बावड़ी का भी निर्माण किया गया है। जन्माष्टमी के मौके पर हजारों की संख्या में भक्त यहां आकर भगवान के दर्शन करते हैं। सालाना निर्जला एकादशी के मौके पर यहां मेले का आयोजन किया जाता है।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Mandir: इस गांव में माता की रहती है असीम कृपा, प्रथम पुजारी के निधन के बाद शहर में हुई थी केसर की वर्षा

हथियार छोड़कर भागी थी मुगल सेना

गांव निवासी शिक्षक डूंगर सिंह देवड़ा ने जानकारी दी कि मराठा साम्राज्य के दौरान इस मंदिर की स्थापना की गई थी। मुगल सेना द्वारा इस मंदिर पर हमला किया गया था, लेकिन भारी संख्या में भंवरों ने मुगल की सेना पर हमला कर दिया था। इसके बाद मुगल सेना को हथियार छोड़कर यहां से भागना पड़ा था। उन्होंने आगे बताया कि गांव के लोगों के पास आज भी उस समय के ढाल और हाथी पर रखने वाली गद्दी मौजूद हैं।

तीन बार हो चुका है मंदिर पर हमला

पिछले कुछ साल पहले मंदिर की मूर्तियों को चुराने का प्रयास किया जा चुका है। तीन बार मंदिर पर अंतरराष्ट्रीय मूर्ति तस्करों ने हमला किया था। लेकिन हर बार चोर मूर्ति चुराने में असफल रहे। आज के समय में मंदिर की कमेटी द्वारा मंदिर सुरक्षा की जा रही है।

5379487