rajasthanone Logo
Vegetable Farming Tips: जुलाई में भिंडी, मिर्च और लौकी की खेती से मिल सकता है शानदार मुनाफा। कृषि विभाग ने किसानों को कीट नियंत्रण और पौध सुरक्षा को लेकर दी अहम सलाह।

Vegetable Farming Tips : जुलाई का महीना सब्जी उत्पादन के लिए बेहद अनुकूल माना जाता है। जुलाई महीने किसानों के लिए एक सुनहरा मौका लेकर आता है। इस समय यदि सही फसलों का चयन और देखरेख अच्छे से किया जाए तो मुनाफा का सौदा साबित हो सकता है। कृषि विभाग का कहना है कि इस समय इन फसलों की खेती से किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस मौसम में भिंडी, मिर्च और लौकी जैसी सब्जियों की खेती न सिर्फ बाजार में मांग के लिहाज से फायदेमंद है, बल्कि सही कीट नियंत्रण उपाय अपनाकर अच्छी पैदावार भी सुनिश्चित की जा सकती है।

सब्जियों के बचाव के लिए अपनाएं कृषि विभाग का यह असरदार घोल

कृषि विभाग ने किसान भाइयों को यह सलाह दी है कि बेलवर्गीय की सब्जी की नियमित रूप से देखभाल करें। जुलाई के मौसम में जैसिड, माइट और होपर जैसे कीट सब्जियों की पत्तियों को जालीदार बना देते है। कीटों से सुरक्षा के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एससी कीटनाशक की निर्धारित मात्रा में घोल तैयार कर छिड़काव करें। यह उपाय कीटों के प्रभाव को कम करने में मदद करता है।

भिंडी, मिर्च और गोभी की खेती से मुनाफा तय

जुलाई के महीने में फूल गोभी, भिंडी हरी मिर्च और टमाटर की पौधशाला तैयार करने के लिए बेहतरीन है। पौधों के बचाव के लिए नायलॉन जाली का इस्तेमाल करें। यह दावा पौधों में रोग को फैलना कम करता हैं और कीटों से भी बचाव करता है। अगर यह तरीका अपनाकर खेती किया जाए तो किसान ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। 

सब्जियों की देखभाल कैसे करें

सब्जियों की देखभाल करने के लिए पौधे शाला में नायलॉन जाली का प्रयोग करें। सुबह शाम दवा का छिड़काव करें। हफ्ते में एक बार पौधे की जांच परख अवश्य करें। अत्यधिक मात्रा में कीटनाशक का प्रयोग ना करें।

ये भी पढ़ें...Agriculture Tips: एक बार लगाएं और 20 साल तक कमाएं, जानें कैसे बनी आंवले की खेती किसानों की पहली पसंद

5379487