Rajasthan Schools Closed: राजस्थान सरकार ने प्रदेश में सभी सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है। गर्मियों की ये छुट्टियां 45 दिन तक रहेंगी। पंचाग के अनुसार, 17 मई से 31 जून तक प्रदेश में स्कूलों में अवकाश रहेगा। 16 मई यानी आज के दिन सभी पैरेंट्स के साथ अध्यापकों ने परेंट टीचर मीटिंग की है। जिसमें छात्रों के माता पिता, अध्यापक और छात्रों की मौजूदगी अनिवार्य थी। मीटिंग में अभिभावकों को छुट्टियों के बारे में बताया गया। साथ ही कल से सभी स्कूल बंद रहेंगे और 1 जुलाई से खुलेंगे।
गर्मी से नहीं मिल रही राहत
डा. नरेश कुमार (वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक) देश में बढ़ रही हीट वेव और मौसम से संबधी अपडेट देते हैं, जिसमें वे बताते हैं कि उत्तर पश्चिम इलाकों में कुछ दिनों से गर्म हवाएं चल रही हैं और ये गर्म हवाएं अभी ऐसे ही चलती रहेंगी। आने वाले दिनों में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। जिस कारण प्रदेश में ओर 4-5 दिन इसी तरह की हीट वेव चलती रहेगी।
प्रदेश में तापमान 45 डिग्री पहुंचा
इस सीजन श्रीगंगानगर शहर का तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया। प्रदेश में अधिक तापमान के कारण दबाव काम हो रहा है, लेकिन कईं इलाकों का तापमान बढ़ ही रहा है। इस अंतर के कारण प्रदेश के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधियां चल रही हैं। ये धूल भरी आंधियां दिल्ली और एनसीआर तक भी जा पहुंची हैं। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि राजस्थान में आज भी ऐसी आंधियां चलेंगी।
मौसम विभाग की लोगों को राय
मौसम विभाग ने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि गर्म हवाओं से बचने के लिए बिना जरूरत के घर से बाहर न निकलें, खूब पानी पीएं और हल्के ढीले कपड़े पहने। साथ ही अधिक से अधिक सावधानी बरतें। मौसम के इस बदलते मिजाज के कारण कईं हिस्सों में अचानक बारिश की भी संभावना बन सकती है।
यह भी पढ़ें -