rajasthanone Logo
Sewer Line Jaipur: जेडीए की ओर से राजधानी जयपुर की कुल 75 कॉलोनियों में सीवर लाइन डाली जाएगी। सांगानेर व झोटवाड़ा विधानसभा इलाके की कॉलोनियों को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा। इससे आमजन को गड्ढों से राहत मिल सकेगी।

Sewer Line Jaipur: जयपुर वासियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि जेडीए द्वारा शहर की विभिन्न कॉलोनियों में सीवर लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया जाएगा। इससे शहर की लगभग सवा दो लाख की आबादी को राहत मिल सकेगी। 

तीन चरणों में पूरा होगा कार्य 

जानकारी के मुताबिक जेडीए की ओर से सांगानेर व झोटवाड़ा विधानसभा इलाके की कॉलोनियों को सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा। यह कार्य तीन फेसों में पूरा किया जाएगा। शहर की कुल 75 कॉलोनियों में सीवर लाइन डाली जाएगी। 

मानसून के बाद शुरू होगा निर्माण कार्य 

जेडीए के अनुसार इस साल मानसून के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। यह कार्य जेडीए की पब्लिक-हेल्थ-इंजीनियरिंग (पीएचई) शाखा द्वारा पूरा किया जाएगा। सीवर सिस्टम विकसित करने के लिए विभाग 100 करोड़ रुपए के ज्यादा खर्च करेगी। 

ये भी पढ़ें:- Business License In Sikar: सीकर शहर में अब कारोबार करने के लिए लगेगा ट्रेड लाइसेंस, जानिए कैसे करें आवेदन और क्या होगी फीस

लोगों को मिलेगी राहत 

दरअसल, कई सालों से इन कॉलोनियों में लोग कच्चे सेप्टिक टैंकों के भरोसे रह रहें हैं। अधिकतर लोगों ने अपने घरों के बाहर सड़क सीमा में 30 फीट के गड्ढे खोद लिए हैं, अब इन गड्ढों की पानी सोखने की क्षमता लगभग खत्म हो गई है। इस वजह से सीवर का गंदा पानी सड़क पर आने लगता है। सीवर लाइन बिछ जाने के बाद लोगों को गंदगी से बड़ी राहत मिल सकेगी। 

मिसिंग लिंक को जोड़ने की योजना 

तीन फेसों में शहर की कॉलोनियों में सीवर लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही जेडीए मिसिंग लिंक को भी जोड़ने की योजना तैयार कर रही है। इससे आमजन को गंदगी और गड्ढों से राहत मिल सकेगी। 

यहां तैयार किया जाएगा प्लांट 

जेडीए की ओर से सांगानेर के दक्षिणी इलाके की सीवरेज को ठीक करने के लिए चंदलाई में ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया जाएगा। यह ट्रीटमेंट प्लांट लगभग 40 एमएलडी क्षमता का होगा। इसके लिए 1 हजार एमएम की मोटाई वाली लाइन लगभग 18 किमी तक बिछाई जाएगी। इसके अलावा लगभग 150 किलोमीटर में मेन लाइन डालने का कार्य भी किया जाएगा।

5379487