Rajasthan Weather Update: मकर संक्रांति पर जहां हर साल आसमान पतंगों से भर रहता है, वहीं इस बार पंतगों की जगह बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने 14 और 15 जनवरी को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। उत्तर भारत में 14 जनवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके प्रभाव से 14 जनवरी को कोटा, भरतपुर और अजमेर संभाग में बारिश आ सकती है, वहीं 15 जनवरी को जयपुर, कोटा, अजमेर और भरतपुर संभाग में बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया गया है।
स्कूलों के समय में बदलाव
राजस्थान में बीते 48 घंटों में बारिश और ओलावृष्टि के प्रभाव के कारण तेज शीतलहर चल रही है। जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। उसके साथ ही उच्च कक्षाओं के लिए स्कूल के समय में बदलाव करके उनका भी समय बढ़ा दिया गया है।
प्रदेश का न्यूनतम और अधिकतम तापमान
मौसम विभाग के पूर्वी राजस्थान में जयपुर, झुंझुनू, सीकर, धौलपुर और बांरा तथा पश्चिमी राजस्थान में चूरू, गंगानगर और हनुमानगढ़ में बारिश हुई है। जिसमें प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश चूरू में 24 मि.मी. दर्ज की गई। वहीं अधिकतम 27.3 डिग्री तापमान डूंगरपुर में दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान जैसलमेर में 6.6 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने बताया अगले कुछ दिनो में सर्दी का प्रकोप ओर ज्याहा बढ़ सकता है। अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जी सकती है।
घने कोहरे से विजिबिलिटी काफी कम
राजस्थान में बारिश के साथ अब प्रदेश में कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है, प्रदेश में 15 जिलों में घने कोहरे के कारण अलवर, जयपुर, कोटा, बारां, भरतपुर, गंगानगर, धौलपुर, दौसा, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, चुरू और हनुमानगढ़ शामिल हैं।
14-15 जनवरी बारिश व ओलावृष्टि का अलर्ट
प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कई जिलों में बारिश और सबसे ठंड़ दिन दर्ज किया गया। इसके साथ ही 14 और 15 जनवरी को कई जगहों पर बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की गई है। जो मकर संक्राति के त्यौहार में पैदा कर सकती है अड़चन।
इसे भी पढ़े:- राजस्थान में सर्दी का सितम जारी: 48 घंटे सर्दी और कोहरे का अनुमान, 13 जनवरी को आठवीं तक के बच्चों की छुट्टी घोषित