rajasthanone Logo
Krishna Janmashtami 2025 Upay: वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्त को मनाया जा रहा है। आपको बता दें कि इस रात को कुछ उपाय करने से सारी परेशानियों से मुक्ति मिल जाती हैं।

Krishna Janmashtami 2025 Upay: भाद्रपद माह में कई सारे पर्व-त्योहार आते हैं। इसी माह में भगवान श्री कृष्ण का जन्मदिन भी मनाया जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्त को मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार , जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण की कृपा पाने के लिए भक्त व्रत भी रखते हैं। इसके साथ ही उनकी कृपा पाने के लिए कई तरह के उपाय भी करते हैं।

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में जन्माष्टमी की रात कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें करने से जीवन की सारी मुश्किलें दूर हो जाती हैं। साथ ही साथ जीवन में सुख-शांति और उन्नति भी आती है। आज इस खबर में जन्माष्टमी की रात कौन से उपाय करने से चाहिए आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

जन्माष्टमी की रात जरूर करें ये चमत्कारी उपाय

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जन्माष्टमी वाले रात में भगवान श्री कृष्ण की पूजा करते समय तुलसी की माला जरूर अर्पित करें। इसके साथ ही तुलसी के सामने बैठकर 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करें। मान्यता है कि जो जातक इस तरह के उपाय करते हैं उन्हें भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसके साथ ही उनकी कृपा भी बनी रहती है और तो और कारोबार में भी वृद्धि होती है।

मोर पंख का उपाय करें

पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान श्री कृष्ण को मोर पंख बहुत ही ज्यादा प्रिय है। मान्यता है कि जन्माष्टमी की रात मोर पंख को अपने घर के प्रमुख स्थानों पर रखने से जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। इसके साथ ही साथ जीवन में तरक्की के भी योग बनते हैं।

शंख से जुड़े उपाय

ज्योतिषियों के अनुसार, जन्माष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण की पूजा करते समय शंख अवश्य बजाएं। मान्यता है कि शंख की ध्वनि से आसपास की सारी नकारात्मक ऊर्जाएं दूर हो जाती हैं।

5379487