Heritage Nagar Nigam Jaipur Action : जयपुर अब साफ सफाई में इंदौर से भी आगे निकलने की पूरी तैयारी में है। शहर में गंदगी फैलाने वालों की अब खैर नहीं है, क्योंकि हैरिटेज नगर निगम ने एक नया और सख्त तरीका अपनाया है। अब सड़क पर पड़ा कचरा सिर्फ गंदगी नहीं, बल्कि सबूत भी बन गया है। सुबह सुबह निगम की टीम कचरे की थैलियां खोलकर उनमें से मिले बिल या पैकेजिंग से पता लगाती है कि ये किसने फेंका है। दोषी पकड़े जाने पर नगर निगम की तरफ से जमाने की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद शहर के लोगों में साफ सफाई को लेकर डर बढ़ गया है।
इंदौर के तर्ज पर किए जा रहे हैं कार्रवाई
आपको बता दें कि यह कार्रवाई इंदौर नगर निगम में शुरू किया था। जहां कचरे से पहचान निकाल कर लोगों पर कार्रवाई करना शुरू किया था। जिसके बाद से ही लोगों का इधर उधर कचरा फैलाना बंद हो गया । इसी के तर्ज पर अब जयपुर हैरिटेज नगर निगम ने यह तरीका अपनाया है। इस अभियान का असर अब मालवीय मार्ग से लेकर सी-स्कीम तक देखने को मिला।
नगर निगम की टीम ने रेस्टोरेंट पर किया 2000 रुपए का जुर्माना
नगर निगम आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान मालवीय मार्ग और सी-स्कीम में कचरे का ढेर देखा। इसके बाद स्वास्थ्य शाखा की टीम को मौके पर बुलाया गया और कचरे की थैली को खोलने पर रेस्टोरेंट का पता निकाला। इसके आधार पर रेस्टोरेंट पर 2000 रुपए की जुर्माने की कार्रवाई की गई।
सीसीटीवी से सख्त निगरानी शुरू
जयपुर में सीसीटीवी कैमरा के द्वारा सड़कों पर निगरानी रखी जा रही है और कचरा फैलाने वाले के ऊपर जुर्माना लगाया जा रहा है। अस्थाई कचरा डिपो हटाकर वहां पौधे लगाए जा रहे हैं और बुजुर्गों के लिए बेंच लगाई जा रही है। नियमित रूप से कुछ राइडर्स बाजारों में गस्ती कर रहे हैं और कचरा फैलाने वाले के ऊपर नजर रख रहे हैं।
यह भी पढ़ें... Bissau Village: स्वतंत्रता के संग्राम में इन गांवों ने दिया था अहम योगदान, राजस्थान के बिसाऊ ने भी निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका