Rajasthan Weather: मानसून के हल्के होने से कई इलाकों में लोग गर्मी के कारण परेशान हैं। वहीं पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर और बीकानेर का तापमान 38 डिग्री रहा। एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले 2 दिन तक राज्य में साफ मौसम रहने की संभावना है। वहीं 13 अगस्त को राज्य के कई जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही एक्सपर्ट ने 17-18 को राज्य में तेज बारिश होने की आशंका जताई है।
राज्य के कई इलाकों में उमस काफी बढ़ गई है
आपको बता दें कि बीते दिन यानी शनिवार को जयपुर, अलवर, करौली, भरतपुर, की कई जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिली। जिसके बाद से उमस काफी बढ़ गई है। वहीं भरतपुर के नगर एरिया में 35 MM, जुरेहरा में 15MM,सीकर में 17 MM,कामां में 5 MM, अलवर में 6MM बरसात देखने को मिली।
सबसे ज्यादा तापमान श्रीगंगानगर का रहा
वहीं बीते दिन यानी शनिवार को श्रीगंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर, समेत कई इलाकों में बारिश होने के बाद से गर्मी बढ़ गई है। जिसमें सबसे ज्यादा तापमान श्रीगंगानगर का रहा। यहां का तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें- Gold And Silver Price: रक्षाबंधन पर सोना-चांदी के दाम में उछाल, खरीदारी से पहले जान लें जयपुर का आज का रेट
राज्य में अब तक 64 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है
बताया जा रहा है कि मानसून के इस सीजन में राज्य में अब तक 64 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में 1 जून - 8 अगस्त तक 261.4MM औसत बारिश होती है। जबकि इस बार अब तक 429.2MM बारिश हो चुकी है।