rajasthanone Logo
Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में फिर से बारिश शुरू होने जा रही है। मौसम विभाग ने आज से मौसम में बदलाव की घोषणा की है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Rajasthan Weather Updates: राजस्थान के कई जिलों में एक बार फिर से भारी वर्षा का दौर शुरू हो गया है। आपको बता दें कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बना एक लो प्रेशर सिस्टम अब डिप्रेशन में बदलता जा रहा है। इसी वजह से आज से राजस्थान में काफी ज्यादा बारिश होने की संभावनाएं हैं। 

पूर्वी और दक्षिणी पूर्वी राजस्थान में आज से भारी बारिश 

मौसम विज्ञानियों ने चेतावनी दी है कि आज से राजस्थान में काफी ज्यादा बारिश होगी। आज के लिए राज्य के तीन जिलों में ऑरेंज अलर्ट है और 6 जिलों में येलो अलर्ट। अगले तीन दिनों में काफी ज्यादा बारिश की आशंका के चलते कई जिलों में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। शुक्रवार को बीसलपुर बांध के गेट नंबर 10 से लगातार दूसरे दिन भी पानी निकाला जा रहा है।  

अत्यधिक बारिश और बाढ़ की चेतावनी 

मौसम विभाग ने कहा कि सामान्य बारिश नहीं होने वाली है बल्कि काफी ज्यादा बारिश होगी खासकर कल।  अगले तीन दिन पूर्वी राजस्थान भारी वर्षा के चपेट में रहेगा। इसी के साथ जल भराव और खेतों में खड़ी फसलों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाने का खतरा रहेगा। 

तापमान और वर्षा आंकड़े

दैनिक डाटा रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश रही। राजस्थान में इस बार अब तक 98 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। इस सीजन में अब तक 344 एमएम बारिश हो चुकी है। इसी बीच बीकानेर का तापमान 39 डिग्री, सिरोही का 20, अजमेर का 34, भीलवाड़ा का 34.4, सीकर 35, जयपुर 35.9, जोधपुर 34.8, बीकानेर 39 रहा।

यह भी पढ़ें...Rajasthan Weather Updates: राज्य में मानसून मचा रहा कहर, चिड़ावा में ढहा पहाड़, भीमसागर बांध के खुले गेट, येलो अलर्ट जारी

5379487