Rajasthan Today Weather Update : राजस्थान के लोग पीछले कई दिनों से गर्मी से परेशान हो रहे थे। तापमान में बढ़ोतरी के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था।प्रदेश में मौसम के तेवर ने लोगों के लोगों के जीवन को मुश्किल बना दिया है। गर्मी से निपटने के लिए लोग AC और कूलर का सहारा लेने लगे है। राजस्थान में बीते कई दिनों से बारिश हो रही है । जिस कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही है। इन दिनों राजस्थान का मौसम भी सुहावना बना हुआ है। बीते दिन यानी कि मंगलवार को राज्य के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है। कई जिले के तापमान में भी बढ़ोतरी आकी गई है। राज्य में सबसे अत्यधिक वर्षा वल्लभनगर में हुई है।
आज कोटा और उदयपुर में तेज बारिश का अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक राज्य में आज परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। जो मौसम में बदलाव की स्थिति पैदा करेगा। परिसंचरण तंत्र के चलते आने वाले दो तीन दिन तक कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में तेज बिजली कड़केगी,आंधी की भी तेज रफ्तार रहेगी कही कही हल्की बारिश तो कही कही भारी बारिश दर्ज की जाएगी।
दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान में गरज के साथ बरसेंगे बादल
राजस्थान के दक्षिण पश्चिम और दक्षिण पूर्व हिस्सों में आने वाले चार पांच दिनों तक बादल गरजने के साथ साथ हल्की बारिश और आंधी चलने की संभावना जताई जा रही है। आंधी और बारिश का दौर में धीरे धीरे कमी आएगी जो अगले 6 दिनों तक रहेगी। इस दौरान तापमान में बढ़ोतरी होगी ।
कई शहरों का पारा 30 डिग्री से नीचे
भीलवाड़ा में 27.4 डिग्रीचित्तौड़गढ़ में 29.5, डिग्री,सिरोही में 27.2 डिग्री,उदयपुर में 29 डिग्री,माउंट आबू में 25.4 डिग्री,जोधपुर में 29.7 डिग्री और प्रतापगढ़ में 29.8 डिग्री दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें...Rajasthan History:क्रांतिकारियों के रक्त से लाल हो गया था राजस्थान का यह गांव, यहीं शुरू हुई थी 1857 विरोध की क्रांती