rajasthanone Logo
Rajasthan Weather : राजस्थान में आज भी बारिश की संभावना है। राजस्थान के उत्तर पश्चिमी हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा।

Rajasthan Weather: राजस्थान में लोगों को गर्मी ने परेशान कर रखा था। अब बारिश के रौद्र रूप से परेशान हो गए हैं। बीते दिन यानी कि सोमवार को कई स्थानों पर झमाझम बारिश के साथ ओले भी गिरे। मौसम ने अपना एक बार फिर मिजाज बदला है। गर्मी से जूझ रहे लोगों को बारिश के कारण राहत मिली है। पिछले तीन-चार दिनों से राजस्थान में बारिश और आंधी हो रही है। जिस कारण से तापमान में गिरावट की गई है। तेज आंधी के कारण राजस्थान में तो कई जगह पेड़ों के गिरने, बिजली की खंबे गिरने और टीन शेड हवा में उड़ने की खबर आई है। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। तेज आंधी के कारण कई इलाकों की बिजली सप्लाई भी ठप रही। 

इन जिलों में होगी तेज बारिश 

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक राजस्थान में आज भी बारिश की संभावना है। राजस्थान के उत्तर पश्चिमी हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिस कारण से बीकानेर, जयपुर,जोधपुर,भरतपुर,उदयपुर,अजमेर और कोटा के कुछ हिस्सों में बादल गरजने के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। 

राजस्थान में इस हफ्ते भी बारिश का दौर जारी 

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चपेट में आने से राजस्थान के कई हिस्से इससे प्रभावित होंगे। प्रभावित होने वाले हिस्सों में आंधी के साथ बारिश की भी संभावना है। आंधी और बारिश की संभावना इस सप्ताह तक जारी रहेगा। वहीं राजस्थान के दक्षिण व पूर्वी भागों में बादल गरजने के साथ बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। जिस कारण लोगों को इस सप्ताह तक गर्मी से निजात मिलेगा।

बूंदी से कोटा तक ऑरेंज अलर्ट जारी 

मौसम विभाग ने राजस्थान के कई हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। झालावाड़,कोटा,धौलपुर,बूंदी,करौली और बारां जिलों के आसपास लगे क्षेत्र के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में मेघगर्जन और हल्की बारिश होगी। आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा है। इसके साथ भी ओलावृष्टि गिरने की संभावना है।

ये भी पढ़ें...Meera Mahal Of Rajasthan: क्या राजस्थान के इस महल में आज भी रहती हैं मीरा बाई? संग्रहालय में होता है उपस्थिति का अनुभव

5379487