rajasthanone Logo
Rajasthan Railway Stations: उत्तर पश्चिम रेलवे स्टेशन और ट्रैक पर पानी भरने को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। जारी आदेश के अनुसार यदि पानी भरने की खबर सामने आती है तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Rajasthan Railway Stations: राजस्थान के रेलवे स्टेशन और ट्रैक को साफ रखने के लिए रेलवे विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे स्टेशन (जोधपुर, बीकानेर व जयपुर) और विभिन्न सेक्शन में ट्रैक पर पानी भरने से होने वाले हादसों के रोकथाम के लिए यह फैसला लिया गया है। 

शनिवार को आयोजित हुई गोपनीय बैठक 

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि शनिवार को छुट्टी के मौके पर जीएम की अध्यक्षता में अजमेर, जयपुर, जोधपुर और बीकानेर मंडल के डीआरएम समेत अन्य विभागों के साथ गोपनीय बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जोधपुर मंडल की ओर से मालगाड़ी के डिरेलमेंट व अजमेर स्टेशन के भीतर पानी भरने को लेकर जानकारी दी गई। बैठक में विभाग ने इसकी समीक्षा रिपोर्ट मांगी है। 

जीएम ने जारी किए सख्त निर्देश 

बैठक के दौरान अजमेर स्टेशन पर पानी भरने का मुद्दा भी उठाया गया। अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन के बाहर अतिक्रमण के कारण वहां ड्रेन पाइप डालने की भी जगह नहीं है। इस संबंध में राजस्थान सरकार के साथ बैठकर जीएम अमिताभ ने इसका समाधान निकाला। इसको लेकर अधिकारियों को जीएम ने सख्त आदेश दिए हैं कि बारिश के मौसम में ट्रैक और रेलवे स्टेशन पर यदि पानी दिखाई देता है, ऐसे में संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- Jaipur Discom: पिंक सिटी में अब बिजली चोरी की ड्रोन से की जाएगी निगरानी, पकड़े जाने पर भरना होगा लाखों का जुर्माना

इसके साथ ही इस कार्रवाई को हर साल भरी जाने वाली गोपनीय रिपोर्ट यानी एपीएआर में शामिल किया जाएगा। वहीं, चारों मंडल को यह आदेश दिया गया है कि वे आगामी साल में बारिश के मौसम के लिए पुख्ता योजना तैयार करें और इसकी जानकारी मुख्यालय में दें। 

अधिकारियों पर होगी बड़ी कार्रवाई 

रेल नियमों के मुताबिक यदि किसी भी प्रकार के फेलियर के दौरान अधिकारी या फिर किसी कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई को एपीएआर में शामिल करना उस अधिकारी या कर्मचारी के लिए बड़ी कार्रवाई है। इसकी वजह से उन्हें आगे प्रमोशन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कई मामलों में पदोन्नति को भी रोक दिया जाता है। नियम के अनुसार जीएम व डीआरएम बनने से पहले यदि किसी के चार गोपनीय रिपोर्ट में आउटस्टैंडिंग ग्रेडिंग नहीं है, तो उन्हें प्रमोशन में परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

5379487