rajasthanone Logo
E KYC Ration Card: राजस्थान में अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड पात्रता के लिए ई केवाईसी प्रक्रिया में छूट प्रदान की गई है। आइए जानते हैं इससे किसे मिलेगा फायदा।

E KYC Ration Card: राजस्थान भर में खासकर झुंझुनू जैसे ग्रामीण जिलों में राज्य सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। इस पहल के तहत राज्य सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड पात्रता के लिए अनिवार्य ई केवाईसी प्रकिया में छूट प्रदान की है। यह छूट 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और 5 से कम आयु के बच्चों के लिए है। 

क्यों उठाया गया यह कदम 

यह निर्णय उन नागरिकों की बढ़ती चिंताओं की वजह से लिया गया है जिन्हें उम्र संबंधी या फिर तकनीकी बाधाओं के कारण बायोमेट्रिक सत्यापन में बार-बार विफलताओं का सामना करना पड़ रहा था। इस छूट के बाद झुंझुनू जिले में तकरीबन 85000 लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है।  इनमें लगभग 10 हजार बुजुर्ग और 75 हजार छोटे बच्चे शामिल हैं।

तकनीकी बाधाओं की वजह से हजारों लोग राशन से वंचित रह गए थे 

आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनो में हजारों बुजुर्ग और बच्चें या तो अपात्र घोषित कर दिए गए थे या फिर अपने बायोमेट्रिक सत्यापन को पूरा नहीं कर पाए थे। परिवारों को लंबी कतारों में इंतजार करना पड़ा और उसके बावजूद भी खाली हाथ लौटना पड़ा। झुंझुनू में अब तक 10 हजार से ज्यादा बुजुर्गों ने ई केवाईसी पूरा नहीं किया। 

अस्थायी राहत 

आपको बता दें कि यह छूट अस्थायी है। पांच साल से कम उम्र के बच्चों को सिर्फ पांच साल की उम्र तक ही छूट दी जाएगी। इसके बाद ई केवाईसी करना अनिवार्य हो जाएगा। ठीक इसी तरह 17 से कम उम्र के वयस्कों और 5-10 साल के बच्चों को अभी भी सत्यापन करवाना ही होगा।

यह भी पढ़ें...CM Rajshri Yojna: राजस्थान सरकार ने उठाया बड़ा कदम, गरीब परिवार में जन्मी बालिका को मिलेगी आर्थिक मदद, जानें पूरी योजना

 

5379487