Rajasthan Housing Board Scheme: राजस्थान में अपने घर का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि राजस्थान आवासन मंडल द्वारा राज्य के विभिन्न शहरों में अब नई आवासीय योजनाएं लॉन्च की जाएंगी। राजधानी जयपुर समेत 10 अन्य जिलों में योजनाएं लागू की जाएंगी। आगामी माह मई में राजस्थान आवासन मंडल की ओर से दो आवासीय योजनाएं लॉन्च की जाएंगी।
इन शहरों में लॉन्च होगी योजनाएं
जानकारी के मुताबिक जयपुर के प्रताप नगर के सेक्टर-26 और सेक्टर-5 में योजनाएं लागू होगी। इसके साथ ही उदयपुर, कोटा, बाड़मेर व हनुमानगढ़ में भी इन योजनाएं लॉन्च की जाएंगी।
आवासन आयुक्त ने की बैठक
आवासीय योजनाओं की तैयारियों को लेकर मुख्यालय में आवासन आयुक्त रश्मि शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने बताया कि इन आवासीय योजनाओं में फ्लैट्स और स्वतंत्र आवास के दोनों विकल्प उपलब्ध रहेगें। साथ ही एलआइजी, मध्यम आय, ईडब्लूएस व उच्च आय वर्ग के लोगों को लिए भी सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण व किफायती आवास मिल सकेंगे।
ये भी पढ़ें:- Jaisalmer News: राजस्थान में नवीकरणीय ऊर्जा का नया युग, सीएम भजनलाल द्वारा 1.3 जीडब्ल्यूपी के सौर संयंत्र में पहल
इन शहरों में भी शुरू होगी योजना
उन्होंने जानकारी दी कि प्रदेश के नैनवा, लाखेरी, अटरू, गजनपुरा व धौलपुर में भी आवासीय योजना शुरू करने की तैयारी की जा रही है। मंडल द्वारा भी जल्द शाहजहांपुर में नई आवासीय योजना लॉन्च की जाएंगी।
आमजन को मिला बड़ा तोहफा
आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा ने कहा कि राजस्थान की परिकल्पना को साकार करते हुए राजस्थान आवासन मंडल द्वारा जारी योजनाओं से आमजन को बड़ा तोहफा मिलेगा। मई में मंडल की ओर से दो आवासीय योजनाएं लॉन्च की जाएंगी।
योजनाओं में आधुनिक सुविधाओं से युक्त सामुदायिक भवन, पार्किंग, आवासीय परिसर, हरित क्षेत्र व जल-संरक्षण जैसे प्रावधान भी उपलब्ध किए गए है। राजस्थान आवासन मंडल से लोगों के आशायाने का सपना साकार हो सकेगा। उन्होंने आगे कहा कि राज्य के हर नागरिक को समयबद्ध तरीके से आवास मिल सकेगा।








