rajasthanone Logo
Rajasthan News: प्रधानमंत्री की नीति से राजस्थान में भी वॉकल फॉर लोकल को बढ़ावा मिलेगा। जिससे प्रेरित होकर भजनलाल ने पंच गौरव की पहल की है।

Rajasthan News: राजस्थान में भजनलाल के द्वारा प्रदेश का विकास किए जाने के लिए प्रधानमंत्री से प्रेरणा ली जा रही है। भजनलाल प्रधानमंत्री के पद्चिन्हों पर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के द्वारा आयोजित किया गया मन की आवाज कार्यक्रम में लोगों वॉकल से लोकल की जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जिससे प्रेरित होकर भजनलाल ने वॉकल फॉर लोकर को अपनाया है। 

मोदी ने किया राजस्थान किलों शौर्यता का बखान

देश के प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम की 124वीं कड़ी का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होनें राजस्थान के किलों के बारे में बताया कि देश के कई हिस्सों में की ऐसे अद्भुत किले मौजूद है। जिन्होंने युद्ध के समय आक्रमण झेले, लेकिन कभी आत्म सम्मान को नहीं झुकने दिया। जिसमें उन्होंने राजस्थान के चितौड़गढ़, रणथंभौर, जैसलमेर, कुंभलगढ़ और आमेर को शामिल किया। इसके साथ ही इन सभी किलों के बहादूरी शौर्य की भी बात कहीं ।  

प्रधानमंत्री ने दी वॉकल फॉर लोकल की प्रेरणा

प्रधानमंत्री के द्वारा देश के सभी राज्यों को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। जिसमें इसका सबसे मुख्य आधार वोकल फॉर लोकल का रास्ता चुना है। ऐसा इसलिए क्योंकि जो चीज को देश के लोगों द्वारा बनाया गया, उनको देश के लोगों के द्वारा ही खरीदा जाना चाहिए। इसके पहल को लेकर संकल्प भी लिया गया है। 

उनकी इस पहल से राजस्थान जैसे राज्यों को अधिक फायदा मिलेगा, क्योंकि राजस्थान ऐसा राज्य है। जहां आज भी हाथों से बनी हुई कलाओं से वस्तुओं को निर्मित किया जाता है। इस पहल से राजस्थान में स्थानिय लोगों के द्वारा बनाई गई वस्तुओं को बढ़ावा मिलेगा, जिससे विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता भी कम होगी। 

प्रधानमंत्री मार्गदर्शन में राजस्थान का विकास तेज 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल के द्वारा प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल से प्रेरणा ली है। साथ ही विकास भी-विरासत भी के मूल मंत्र को आत्मसात से आगे बढ़ने की बात भजनलाल के द्वारा की गई। वहीं भजनलाल सरकार ने राजस्थान के स्थानीय उत्पादों को लोकल से लेकर ग्लोबल तक नई पहचान दिलाने के लिए पंच गौरव कार्यक्रम की पहल की है। 

वॉकल फॉर लोकल को लेकर पंच गौरव की पहल

राजस्थान को भजनलाल के द्वारा वैश्विक स्तर तक पहचान दिलाए जाने के लिए पंच गौरव की पहल की है। जिसमें राजस्थान के सभी जिलों में एक उपज, एक वानस्पतिक प्रजाति, एक उत्पाद, एक पर्यटन स्थल और एक खेल को प्रोत्साहन दिया गया है। इस प्रोत्साहन से राजस्थान के हर क्षेत्र आगे बढ़ेंगे और  साथ ही स्थानीय उत्पादों को देश में पहचान मिलेगी।

इसे भी पढ़े:- Rajasthan Govt: राइजिंग राजस्थान समिट से भजनलाल की बड़ी सौगात, एमओयू ग्राउंड ब्रेकिंग से युवाओं को मिलेगा रोजगार

 

5379487