rajasthanone Logo
Postal Department Updates: राजस्थान में डाक विभाग के द्वारा सुकन्या योजना बढ़ावा दिया जा रहा है। जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़कर परिजनों को जागरूक और प्रेरित किया जा रहा है।

Postal Department Updates: राजस्थान में विभागों के द्वारा लगातार सरकार की योजनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार की योजनाओं को बढ़ाए जाने की वजह से अधिक लोग इसका लाभ मिल सकेगा। इसको लेकर कई कदम भी उठाए गए हैं, जिससे की लोगों जागरूक और प्रेरित किया जा सके। 

खाता खुलवाने के लिए आंगनबाड़ी का सहरा

राजस्थान में डाक विभाग ने सुकन्या समृद्धि योजना को बढ़ावा दिया है। जिसमें विभाग के द्वारा अधिक संख्या में बेटियों का खाता खुलवाने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों का सहारा लिया जाएगा। बता दें कि सुकन्या समृद्धि योजना के अलवर के डाकघरों में 1 लाख 8 हजार 62 खाते खुले हुए हैं। ये योजना सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। 

जिसका उद्देश्य बेटियों को शिक्षा और विवाह के लिए बचत को लेकर प्रोत्साहित करना है। साथ ही देश की सभी बेटियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। अधिक से अधिक लोग अपनी बेटियों का खाता खुलवाए इसके लिए भी डाक विभाग के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। 

1 अगस्त से शुरू होगा डाक विभाग अभियान

डाक विभाग के द्वारा स्कूलों के साथ कॉलेजों और सरकारी महिला अस्पतालों में जाकर परिजनों को प्रेरित कर रहे हैं। इसके साथ अपनी इस पहल में विभाग आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अपने जागरुकता अभियान को चलाया जाएगा। जिसकी शुरुआत 1 अगस्त को की जाएगी।

सुकन्या से संबंधित जानकारी

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक परिवार में ज्यादा से ज्यादा दो लड़कियों के खाते खोले जाएगे। वहीं जिसमें लड़की आयु 10 साल से कम होनी आवश्यक है। खाता खुलवाने के लिए डाकघर में एक फॉर्म भरा जाएगा, जो ऑफलाइन होगा। खाता खुलवाने के लिए 250 रुपए की राशि का भुगतान करना पड़ेगा। साथ ही हर साल 1 हजार रुपए से डेढ़ लाख रुपए की राशि जमा करवा सकते हैं।

बता दें कि खाते में से राशि केवल दो ही शर्तो पर निकाली जा सकती है, जब बेटी 10 वीं पास और आगे की शिक्षा के लिए 50 प्रतिशत राशि निकाल सकते हैं। वहीं 18 साल या उससे अधिक होने पूरी जमा राशि निकलवा सकते हो।

इसे भी पढ़े:- Govt. Yojana: सरकार देगी बुजुर्ग माता-पिता को विशेष राहत, अब देखभाल के लिए सरकारी कर्मचारी ले सकेंगे छुट्टी

 

5379487