E Buses In Rajasthan: अगले साल से सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। दरअसल उदयपुर के साथ-साथ आठ प्रमुख शहरों में इलेक्ट्रिक बसें शुरू की जा रही हैं। प्रधानमंत्री ई बस सेवा योजना के तहत यह पहला उठाई जा रही है और इसका उद्देश्य शहरी परिवहन को आधुनिक बनाते हुए पर्यावरण को बचाना भी है। इसके लिए अब शहरों में स्मार्ट डिपो का निर्माण कार्य चल रहा है।
राज्य भर में बड़े पैमाने पर चलेंगी इलेक्ट्रॉनिक बस
आपको बता दें कि पहले चरण में पूरे राज्य में वातानुकूलित 675 इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएंगी। इसके बाद दूसरे चरण में 425 और बसें चलेंगी। यह बसें दो प्रकार में उपलब्ध होंगी। पहले चरण में यह बसें उदयपुर, जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, अलवर, भरतपुर, कोटा और अजमेर जैसे शहरों में चलेंगी। आपको बता दें अकेले उदयपुर में ही शुरुआत में 50 इलेक्ट्रिक बसें आने की उम्मीद है।
स्मार्ट सुविधाओं के साथ आधुनिक बुनियादी ढांचा
उदयपुर में तितरड़ी के ढोल की पाटी में स्थित स्मार्ट डिपो का काम फिलहाल 50% तक पूरा हो चुका है। आपको बता दें की सिविल निर्माण के साथ-साथ विद्युत स्थापना का भी कार्य भी जोरों शोरों से चल रहा है। इन डिपो में आपको इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, बस ट्रैकिंग सिस्टम और कैशलेस टिकटिंग की सुविधा देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं बल्कि यात्रियों को क्यूआर कोड आधारित टिकटिंग, मोबाइल एप बुकिंग और स्मार्ट कार्ड जैसी उन्नत सेवाओं का भी लाभ मिलेगा।
शहर और नागरिकों के लिए अनेक लाभ
इस पहल से सिर्फ परिवहन ही नहीं बल्कि और भी काफी ज्यादा फायदे देखने को मिलेंगे। डीजल बसों के स्थान पर उदयपुर जैसे शहरों में प्रदूषण में काफी ज्यादा कमी आएगी। इसके अलावा बेहतर बस सेवा कवरेज के साथ में यातायात की भीड़ भाड़ और पार्किंग की समस्या में भी काफी ज्यादा कमी आएगी। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इलेक्ट्रॉनिक बस पहल स्थानीय युवाओं के लिए ड्राइवर, टेक्नीशियन, चार्जिंग स्टाफ, टिकट ऑपरेटर जैसी भूमिका में रोजगार के कई रास्ते भी खोलेगी।
इसे भी पढ़ें- E Buses in Ajmer: अजमेर में होने जा रहा बड़ा बदलाव, शुरू होगा ई बसों का संचालन, 15 रूट का रोड मैप हुआ तैयार