E Buses in Ajmer: अगले साल मई से अजमेर में सौ नई इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ होने जा रहा है। इसके बाद अजमेर अपनी सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में एक बड़े बदलाव का गवाह बनेगा। यह कदम प्रधानमंत्री ई बस सेवा योजना के तहत उठाए जा रहा है। इस योजना के तहत नगर निगम को अपनी पहली खेप में यह बसें मिलेंगी। इन बसों की तैयारी का जिम्मा मुंबई की एक एजेंसी को सौंपा गया है।
ई बस डिपो का निर्माण
आपको बता दें कि इन बसों के सुचारू संचालन और चार्जिंग की सुविधा के लिए नौसर घाटी में पुष्कर रोड पर एक आधुनिक ई बस डिपो का निर्माण किया जाएगा। इस डिपो के लिए केंद्र सरकार द्वारा 17 करोड़ का निवेश किया जा रहा है। यह डिपो एक साथ 40 बसों को चार्ज करने में सक्षम होगी।
रूट और कनेक्टिविटी
ये ई बसें शहर के प्रमुख रूटों और आसपास के कस्बों को जोड़ेंगी। रूट कुछ इस प्रकार है:
बाहरी क्षेत्र: नसीराबाद से पुष्कर, श्रीनगर से जनाना अस्पताल, ब्यावर से किशनगढ़ और अजमेर रेलवे स्टेशन से राजगढ़ धाम।
शहर के अंदर: वरुण सागर से ज्ञान विहार होते हुए टेलीफोन एक्सचेंज, रामनगर, पत्रकार कॉलोनी, पुष्कर रोड, रीजनल कॉलेज, वैशाली नगर, माकड़वाली रोड, पुराना पुष्कर और चंदवरदाई नगर, तारागढ़ कनेक्टिंग रोड, साईं बाबा मंदिर, नारेली तीर्थ क्षेत्र, विश्वविद्यालय, लोहागढ़ और कल्याणपुरा सहित बाकी इलाके।
सार्वजनिक चार्जिंग सुविधा की योजना
आपको बता दें कि शुरुआत में चार्जिंग डिपो मुख्य रूप से नगर निगम के ई बस बेड़े के लिए होंगे। हालांकि मामूली शुल्क पर आम जनता के लिए भी चार्जिंग सुविधा का विस्तार किया जाएगा। इसी के साथ नगर निगम के साधारण सभा में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अजमेर के तीर्थ यात्री और निवासी अपनी इलेक्ट्रिक कारों और बाकी दो पहिया वाहनों को भी डिपो पर चार्ज कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें- Indian Railways: जयपुर जंक्शन पर इस माह कई ट्रेनों को किया गया आंशिक रद्द, जानिए कैसा रहेगा पूरा शेड्यूल