rajasthanone Logo
Ranthambore National Park: पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए अब रणथंभौर नेशनल पार्क में घूमने के लिए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन के माध्यम से टिकट ली जाएंगी। आगामी अक्टूबर से नए पर्यटन सत्र से यह सुविधा शुरू की जाएगी।

Ranthambore: राजस्थान के प्रसिद्ध रणथंभौर नेशनल पार्क में अब सैलानियों को टिकट लेने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने रेलवे की तर्ज पर टिकट बुकिंग का सिस्टम तैयार किया है। बता दें कि अब रणथंभौर नेशनल पार्क में घूमने के लिए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन के माध्यम से टिकट ली जाएंगी। 

अक्टूबर से शुरू होगी नई व्यवस्था 

आपको बता दें कि वन विभाग द्वारा इस कार्य के लिए दो निजी कंपनियों से संपर्क किया गया है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि आगामी अक्टूबर से नए पर्यटन सत्र से बुकिंग विंडो पर एटीवीएम कियोस्क स्थापित कर दिए जाएंगे। विभाग ने बताया कि पहले चरण में फिलहाल टिकट विंडो पर दो कियोस्क स्थापित होंगे। एक कियोस्क की कीमत लगभग 25 हजार बताई जा रही है और यह राशि राजस्थान फाउंडेशन के फंड से ली जाएगी।

सैलानियों को नही करना होगा टिकट का इंतजार

इस मामले में वन अधिकारियों का कहना है कि रणथंभौर में अक्टूबर से जनवरी व त्योहारी सीजन के दौरान पर्यटकों की भारी भीड़ यहां घूमने आती है। ऐसे में दूर-दराज से आए पर्यटकों को काफी लंबी लाइन में टिकट का इंतजार करना पड़ता है। सैलानियों की इस परेशानी को देखते हुए विभाग ने टिकट विंडो पर कियोस्क लगाने का फैसला लिया है। इसकी मदद से आसानी से टिकट बुक हो जाएंगी और लोगों को ज्यादा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:- Jaipur Development: लक्ष्मणरेखा कॉलोनी के निवासियों की सीसी रोड व सीवरेज की समस्या जल्द होगी दूर, 30 लाख का बजट हुआ आवंटित

विभाग ने शुरू किया था वेटिंग सिस्टम

इससे पहले वन विभाग द्वारा रेलवे की तर्ज पर रणथंभौर की एडवांस ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेटिंग सिस्टम की शुरुआत की गई थी, लेकिन विभाग की ओर से इसे बाद में बंद कर दिया गया था। इस संबंध में रणथंभौर बाघ परियोजना के उपवन संरक्षक प्रमोद कुमार धाकड़ ने कहा कि सैलानियों की सुविधा को देखते हुए आगामी पर्यटन सत्र से टिकट विंडो पर एटीवीएम कियोस्क स्थापित किए जाएंगे, जिससे टिकट बुक करने में पर्यटकों को आसानी होगी।

5379487