rajasthanone Logo
Jaipur Development: राजस्थान के जयपुर में लक्ष्मण रेखा कॉलोनी की सीसी सड़क और सीवरेज की समस्या जल्द दूर होने जा रही है। ग्रेटर निगम द्वारा इसके लिए 30 लाख रुपए का बजट रखा गया है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Jaipur Development: मुरलीपुरा जोन के वार्ड 19 में स्थित लक्ष्मणरेखा कॉलोनी में काफी समय से चली आ रही सीसी सड़क और सीवरेज की समस्या को जल्द निवारण मिलने वाला है। आपको बता दें कि ग्रेटर निगम ने इस इलाके में सड़क और सीवरेज के विकास के लिए 30 लाख रुपए के बजट को स्वीकृत कर दिया है। 

मंजूरी के पीछे के प्रयास 

इस प्रयास के पीछे दिया कुमारी का बहुत बड़ा हाथ है और कॉलोनी के निवासी भी उनके इन प्रयासों की सराहना कर रहे हैं। इस परियोजना को शुरू करने के लिए निरंतर प्रयास किए गए हैं। इसी के बाद निविदा प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है और जल्द ही काम शुरू होने की उम्मीद भी है। 

स्थानीय समुदायों के लिए लाभ 

इस कदम के बाद न केवल कॉलोनी के बुनियादी ढांचे में सुधार होगा बल्कि जल भराव की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। दुर्गा माता मंदिर से आने वाले श्रद्धालुओं को होगा क्योंकि वहां पर अक्सर भारी बारिश के दौरान खराब जल निकासी की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

आधिकारिक पुष्टि 

मुरलीपुरा जोन के एक्सईएन संदीप माथुर ने धनराशि स्वीकृत होने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि ग्रेटर निगम के मुरलीपुरा जोन के वार्ड 19 की लक्ष्मणरेखा कॉलोनी में सड़क और सीवरेज कार्य के लिए 30 लाख रुपए स्वीकृत हो गए हैं।

यह भी पढ़ें:- Rajasthan Education: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नहीं जाना होगा शहरों में, ग्राम पंचायतों में खुलेगी ई लाइब्रेरी

5379487