rajasthanone Logo
Contraceptive Pill News: हाल ही में साइंटिस्ट द्वारा ऐसीगर्भनिरोधक गोली तैयार की गई है जिसे पुरुष ले सकेंगे। महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर हो सकती है।

Contraceptive Pill News: अभी तक देखा जाता था कि महिलाओं पर ही गर्भनिरोधक की जिम्मेदारी होती थी। लेकिन जल्दी ही एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। हाल ही में साइंटिस्ट द्वारा ऐसीगर्भनिरोधक गोली तैयार की गई है जिसे पुरुष ले सकेंगे। महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर हो सकती है। हाल ही में YCT-529 गर्भनिरोधक गोली तैयार की गई है। जिसका इंसानों पर ट्रायल पास हो गया है। इसके साथ ही यह गर्भनिरोधक गोली जल्द ही मार्केट में भी आ जाएगी।

कोई साइड इफेक्ट नहीं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह दवा बॉडी में रेटिनोइक एसिड रिसेप्टर अल्फा पर टारगेट करती है। जिसे यह दवा ब्लॉक कर देती है और स्पर्म बनना बंद हो जाता है। आपको बता दें कि इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं बताया जा रहा है। यह टेस्टोस्टेरोन पर कोई बुरा असर नहीं डालती है। हॉर्मोन्स को बिना छेड़े यह स्पर्म बनने की प्रक्रिया को रोकती है। जानवरों पर इस दवा को ट्राई करने के बाद बहुत ही अच्छे रिजल्ट देखे गए थे।

किया जा चुका है 16 पुरुषों पर ट्राई

यह दवा खासतौर से केवल पुरुषों के लिए बनाई गई है। इस दवा को 16 पुरुषों पर ट्राई किया जा चुका है। जिसमें लोगों अलग - अलग डोज दी गई थी। किसी को खाली पेट दवा दी गई तो किसी को खाने के बाद। जिससे यह साफ पता चल सके कि खाने के कारण रिजल्ट में कुछ बदलाव आते हैं या नहीं। जिसका नतीजा यह निकल कर आया है खाने से कुछ फर्क नहीं पड़ता है। दवा खाने से पहले खाई जाए या बाद में असर बराबर ही करती है।

यह भी पढ़ें- Neem Leaves Benefits: सुबह उठते ही चबाएंगे नीम की पत्तियां, मिलेंगे चौंका देने वाले गजब के फायदे

2026 में मार्केट में दवा आने की उम्मीद

अब इस गर्भनिरोधक गोली का अगला ट्रायल चल रहा है अगर इसके नतीजे भी पॉजिटिव आते हैं तो 2026 में मार्केट में यह गोली आने की उम्मीद है। इस गोली के आने के बाद महिलाओं के लिए खुशी की खबर हो सकती है, क्योंकि गर्भनिरोधक गोली खाने से महिलाओं में हार्मोनल बदलाव देखने को मिलते हैं।

5379487