Gas Cylinder E-KYC : पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर का अनावश्यक उपयोग रोकने के लिए ई-केवाईसी करवाने के लिए सख्ती पर जोर दिया है। यद्यपि इसके लिए अभी कोई अंतिम तिथि निश्चित नहीं की गई है। लेकिन कंपनियों ने ये निर्देश दिया है कि यदि उपभोक्ताओं ने इस महीने के आखिर तक ई-केवाईसी नहीं कराई तो अगली बार से वो घर पर अपना सिलेंडर री-फिल नहीं करवा पाएंगे। ऐसा करने के पीछे गलत तरीके से एक अधिक कनेक्शन या बोगस कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं पर लगाम लगाना है। इस संबंध में संबंधित कंपनियों ने ये आश्वासन दिया कि ऐसा करने से वैध उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना होगा। इस तरह की कार्रवाई का प्रावधान सिर्फ गैरकानूनी कनेक्शन के लिए है।
ई-केवाईसी नहीं करवाने पर बंद होगा गैस कनेक्शन
इस संबंध में कंपनियों संबंधित गैस एजेंसियों को कहा है कि वो अपने उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी कराने का निर्देश जारी करें। यदि कोई भी उपभोक्ता इसका पालन नहीं करता तो उसका कनेक्शन अमान्य घोषित कर दिया जाएगा। कंपनियों द्वारा की जा रही इस कार्रवाई से घरेलू गैस की कालाबाजारी व दुरुपयोग पर रोकथाम लगेगी।
हॉकर्स के लिए समस्या
अक्सर ऐसा होता है कि उपभोक्ता का घर न मिलने से या उपभोक्ता के पास कंपनी का नोटिस न पहुंचने से वो दस्तावेज दिखाने में आनाकानी करते हैं जिससे इस प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हो रही है। अतः इसके समाधान के लिए एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर फैडरेशन ऑफ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष दीपक गहलोत ने कहा कि घरेलू गैस उपभोक्ता स्वयं अपनी संबंधित एजेंसी पर जाकर ई-केवाईसी करा लें। इस प्रकार उन्हें आगे रिफिलिंग कराने में दिक्कत नहीं होगी।
उपभोक्ता इसी समय नाम भी ट्रांसफर कर सकेंगे
कई पुराने गैस कनेक्शन ऐसे भी हैं जिनके नामधारी अब जीवित नहीं हैं। अतः ये अच्छा अवसर है कि ई-केवाईसी के समय ही उपभोक्ता वर्तमान ओनर के रूप में अपना नाम ट्रांसफर करवा सकते हैं। इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों को उन्हें संबंधित एजेंसी में जमा करना होगा।
ई-केवाईसी नहीं तो ये हो सकती हैं बड़ी समस्या
• ई केवाईसी पूरी नहीं की गई तो सिलेंडर डिलीवरी पर रोक लगा दी जाएगी। कनेक्शन को अस्थाई रूप से बंद भी किया जा सकता है
• किसी उपभोक्ता के दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर कंपनी के तरफ से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
• यदि किसी सिलेंडर का गलत इस्तेमाल या दुर्घटना की आशंका पाई जाती है, तो उपभोक्ता का इंश्योरेंस क्लेम भी रुक सकता है।

 होम
होम वेब स्टोरीज
वेब स्टोरीज ई-पेपर
ई-पेपर 
         

 
		          
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
     
         
         
         
         
        
 
        





