rajasthanone Logo
Khatu Shyam Ji Temple: राजस्थान के प्रसिद्ध खाटू श्याम जी का मंदिर भक्तों के लिए आज से 24 घंटे के लिए खोल दिया गया है। मंदिर के कमेटी ने कहा कि नए साल वीआईपी दर्शन पूरी तरह से बंद रहेगा।

Khatu Shyam Ji Temple: खाटू श्याम जी मंदिर आज से 1 जनवरी तक 24 घंटे खुला रहेगा। इस दौरान श्रद्धालु किसी भी समय मंदिर में दर्शन कर सकते हैं। मंदिर प्रशासन ने नए साल पर होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया है। श्रद्धालु रात में भी दर्शन कर पाएंगे। खाटू श्याम जी मंदिर कमेटी के सचिव मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि बढ़ती भीड़ को देखते हुए 30, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को मंदिर के गेट 24 घंटे खुले रहेंगे।

निगरानी के लिए 250 CCTV कैमरे

29 दिसंबर से शुरू हुए पांच दिवसीय मेले में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड के अलावा पुलिसकर्मी भी सुरक्षा के लिए तैनात हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 3,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। पूरे मेला ग्राउंड में 250 CCTV कैमरे लगाए गए हैं। VIP दर्शन बंद कर दिए गए हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है कि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो। रींगस से खाटू श्याम जी धाम तक ट्रैफिक जाम है। श्रद्धालु झंडे लेकर पैदल खाटू श्याम जी जा रहे हैं। "जय बाबा श्याम" के नारे गूंज रहे हैं।

VIP दर्शन पूरी तरह बंद

खाटू श्याम जी में VIP दर्शन दिलाने के नाम पर पैसे वसूलने वाला एक गैंग भी एक्टिव हो गया है, जो 500 से 1000 रुपये चार्ज कर रहा है। पुलिस ने 22 दिसंबर को बाबा पार्किंग इलाके से इस गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। वह श्याम भक्तों से VIP दर्शन दिलाने के नाम पर पैसे ले रहा था। पुलिस ने श्रद्धालुओं को भी अलर्ट किया है। ऐसे लोगों के झांसे में न आएं।

दर्शन के लिए 14 लाइनें बनाई गईं

श्री श्याम मंदिर कमेटी के सचिव मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि देश भर से श्रद्धालु खाटू श्याम जी आ रहे हैं। 5 जनवरी तक VIP दर्शन की कोई व्यवस्था नहीं है। श्रद्धालु 14 लाइनों में से किसी एक में खड़े होकर दर्शन करें। VIP दर्शन के नाम पर किसी दलाल को पैसे न दें। VIP दर्शन की कोई व्यवस्था नहीं है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Hotel Booking: जयपुर घूमने का प्लान है? पहले जान लें होटलों का किराया, कमरों के दाम 2–3 गुना तक बढ़े

5379487