Rajasthan Hotel Booking: नए साल 2026 के स्वागत को लेकर जयपुर पूरी तरह से सज धज का तैयार है। वहीं इस मौके पर देश-विदेश से भारी संख्या में टूरिस्ट घूमने आते हैं। ऐसे में बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए जयपुर होटल के कमरों का किराया काफी ज्यादा बढ़ा दिया गया है। आपको बता दें कि किराए में 2 से 3 गुना तक बढ़ोतरी की गई है। नए साल के मौके पर न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर समेत शहर पूरी तरह तैयार हो चुके हैं।
एक लाख रुपए का कमरा ढाई लाख रुपए का कर दिया गया है
वहीं होटल, रिसोर्ट, गेस्ट हाउस फुल हो गए हैं। जहां पहले 9 से 12000 रुपए में कमरे मिल जाते थे अब उनकी कीमत 18000 से 22000 रुपए तक कर दी गई है। वहीं रेडिसन ब्लू होटल में 7000 रुपए का कमरा अब 13000 से शुरू होकर 24000 तक पहुंच गया है। होटल ललित ने ₹5000 से शुरू होने वाले कमरे ₹12000 तक कर दिए गए हैं। वहीं इस होटल में आपको 29000 रुपए तक का भी कमरा मिल जाएगा। लीला पैलेस जैसे लग्जरी होटल की बात करें तो यहां का किराया ₹40000 का कमरा अब ₹60000 का हो गया है। वहीं रामबाग पैलेस में एक लाख रुपए का कमरा ढाई लाख रुपए का कर दिया गया है।
3 महीने पहले ही कमरों की हो चुकी बुकिंग
मिली जानकारी के मुताबिक 3 महीने पहले ही भारी संख्या में कमरों की बुकिंग हो चुकी थी। वहीं हर साल की तरह इस बार भी ज्यादातर टूरिस्ट दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और गुजरात से देखने को मिल रहे हैं। इस साल जयपुर के कई होटल और रिसॉर्ट में थीम पार्टी आयोजित की गई हैं, जिसमें रॉयल थीम, व्हाइट पार्टी, रेट्रो नाइट, बॉलीवुड जैसी टीम शामिल की गई हैं। ऐसे में शहर का माहौल काफी अच्छा नजर आ रहा है।
भारी संख्या में टूरिस्ट देखने को मिल रहे हैं
वहीं जगह-जगह शराब न पीने की चेतावनी के पोस्टर भी लगाए गए हैं। जैसलमेर न्यू ईयर सेलिब्रेशन का हॉट डेस्टिनेशन बन गया है। ऐसे में यहां पर भारी संख्या में टूरिस्ट देखने को मिल रहे हैं। होटल व्यवसायियों का कहना है कि लंबे समय बाद इतनी बड़ी संख्या में बुकिंग और पर्यटकों की भीड़ से जयपुर एक बार फिर देश के प्रमुख न्यू ईयर डेस्टिनेशन के रूप में उभर कर सामने आया है।










