rajasthanone Logo
Jaipur Gold Silver Price: सोना-चांदी के दामों में भारी गिरावट। बाजार में इस दिन आ सकता है असली भूचाल। जानें नए रेट और संभावित उतार-चढ़ाव।

Jaipur Gold Silver price: सोने चांदी के निवेशकों और जेवर खरीदने वालों के लिए ताजा तरीन खबर यह है कि अभी कल की बढ़ोत्तरी के बाद आज दोनों धातुओं के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। ताजा अपडेट के अनुसार आज सोने का भाव 99,800 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी का भाव 110500 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया है। सर्राफा विशेषज्ञों की मानें तो 6, जुलाई से सोने चांदी के दामों में तेजी से गिरावट होने की संभावना है। इस समय सोने का भाव पुनः 1 लाख रुपए से नीचे आ गया है। जबकि चांदी का भाव पिछले कई हफ्तों से अपने उच्चतम स्तर पर कायम है। बकौल सर्राफा व्यवसाई पूरणमल सोनी के अनुसार सोने चांदी से बने गहनों की मांग में भी गिरावट आने लगी है।

अभी भी निवेशकों की प्राथमिकता पर कायम हैं दोनों धातुएं

सोने चांदी के दामों में उतार चढ़ाव के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों ही धातुएं निवेशकों की प्राथमिकता बनी हुई है। जयपुर सर्राफा बाजार से खरीदारी के पूर्व ग्राहकों को 5, जुलाई का भाव अपडेट देख लेना चाहिए।

सोने चांदी के भाव में आज गिरावट

जयपुर सर्राफा बाजार में शुद्ध सोने के दाम में कल की 600 रुपए की बढ़ोतरी के बाद आज 800 रुपए की गिरावट दर्ज हुई। परिणामस्वरूप अब शुद्ध सोने का भाव 99,800 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है। जबकि चांदी के दाम में कल हुई 800 रुपए की बढ़ोत्तरी के बाद आज 200 रुपए की गिरावट आई, इसके बावजूद चांदी अपने उच्चतम स्तर पर कायम है। इस समय चांदी का भाव 110500 रुपए प्रति किलो है।

कब है राहत के आसार?

सर्राफा व्यवसायी पूरणमल सोनी का अनुमान है कि 6, जुलाई से दोनों ही धातुओं के भावों में गिरावट शुरू हो जाने की संभावना है। देवशयन एकादशी से शादी ब्याह जैसे मांगलिक कार्य प्रतिबंधित रहेंगे जो देवउठनी एकादशी (1 नवंबर) के बाद ही शुरू होंगे। अतः इस बीच में 4 महीनों तक सर्राफा व्यवसाय मंदा ही रहेगा। फिलहाल इन दोनों धातुओं में गिरावट के आसार कम ही हैं। श्री सोनी बताते हैं कि प्रत्येक मलमास में सोने चांदी के दामों में तेजी से गिरावट आ जाती है।

ये भी पढ़ें...Jaipur Gold Silver Price: जयपुर में सोना फिर हुआ महंगा, चांदी ने दिया झटका... जानिए आज के रेट !

5379487