Bharatpur Flyover: भरतपुर में कुम्हेर गेट से हीरादास तक फ्लाई ओवर बनाया जाना प्रस्तावित है। जिसको लेकर दुकानदार असमंजस में है। इसके विरोध में ऑटोमोबाइल डीलर्स ने प्रशासन से कहा है कि फ्लाईओवर किस तरह से बनाया जाएगा इसे स्पष्ट रूप से हमें बताया जाए नहीं तो हम आंदोलन शुरू करेंगे। जिसको लेकर शनिवार को धरना दिया गया। जिसको लेकर रविवार 5:00 बजे कुम्हेर गेट से बिजली घर चौराहे तक एक मसाल जुलूस का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रशासन से यही मांग की गई कि फ्लाई ओवर की स्थिति को स्पष्ट किया जाए।
सोमवार से सभी दुकानदार अपनी दुकान बंद
दुकानदारों को फ्लाईओवर बनने से दुकान टूटने का डर है। वहीं ऑटोमोबाइल डीलर्स समिति ने कहा कि यदि प्रशासन द्वारा जल्द कोई सनी नहीं की गई तो सोमवार से सभी दुकानदार अपनी दुकान बंद रखेंगे। अगर इसके बावजूद भी कोई समाधान नहीं किया गया तो उग्र होकर आंदोलन किया जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
लोगों को दुकाने टूटने का डर
वही ऑटोमोबाइल डीलर समिति के अध्यक्ष मोहन चंद ने बताया कि फ्लाईओवर के लिए 110 फुट की जगह का प्रस्ताव आया है। लेकिन फिलहाल मौके पर सड़क की चौड़ाई 66 फिट है। इसलिए दुकाने टूटने का डर है। क्योंकि अधिकांश दुकानों की गहराई 15 फिट है।
यह भी पढ़ें- Jaipur Heritage Nigam: हैरिटेज निगम ने हड़पी सड़क व कॉलोनी, यूआईटी से थी अप्रूव, अधिकारियों की पूरी मिलीभगत
मांग नहीं मानी गई तो करेंगे उग्र आंदोलन
उन्होंने कहा कि प्रशासन कोई राहत नहीं दे रहा है और न ही मुख्यमंत्री से मिलने का समय दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो उन्हें मजबूर होकर उग्र आंदोलन करना होगा। इसके साथ ही कहा कि कुम्हेर गेट से हीरादास चौराहे तक प्राइवेट बसों की वजह से भी जाम लगता है। क्योंकि प्राइवेट बस चालक जहां मन करता है वही बस रोक देते हैं जिसके चलते जाम लग जाता है। इसीलिए प्रशासन को प्राइवेट सहित अन्य बसों की भी आवाजाही रोकनी चाहिए।