Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी में जयपुर में अमेरिका उपराष्ट्रपति अपनी परिवार के साथ जयपुर की यात्रा के लिए आए है, जिसके लिए भजनलाल ने उनकी इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए बेहतरीन व्यवस्था की गई है। यातायात सुविधा के लिए भी उनके द्वारा विशेष निर्देश दिए गए थे।
जेम्स डेविड वेंस की जयपुर यात्रा
अमेरिका के उपराष्ट्रपति अपने परिवार के साथ कल रात सोमवार को चार दिन के दौरे के लिए जयपुर पहुंचे है, जिनके स्वागत के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने वेंस को बुके भेंट करके उनकी यात्रा अच्छी होने की शुभकामना दी वहीं इस दौरान दिया कुमारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहीं।
वेंस पहुंचे आमेर फोर्ट
आज मंगलवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस अपनी पत्नी उषा और तीन बच्चों के साथ चार दिवसीय जयपुर दौरे पर पहुंचे हैं, जिसमें आज सुबह जेम्स डेविड वेंस अपने पूरे परिवार के साथ आमेर किला देखने को गए थे। जिनकी सुरक्षा के लिए भजनलाल सरकार द्वारा 2400 जवान तैनात करवाए गए। साथ ही उनके स्वागत के लिए पूरे जयपुर को सजाया गया है।
अमेरिका के उपराष्ट्रपति और उनके परिवार को आमेर फोर्ट के अंदर ले जाने के लिए हाथी स्टैंड से स्पेशल इलेक्ट्रिक कार्ट को लगाया गया। इसके बाद आमेर के बाहर मावठा सरोवर, केसर क्यारी बाग को देखा। वहीं दो हथिनियों पुष्पा और चंदा को देखकर अमेरिका के उपराष्ट्रपति और उनका पूरा परिवार चौक गए, जिनको पारंपरिक गहने से सजाया गया था।
इंटरनेशनल सेंटर में अमेरिकी बिजनेस सबमिट
रामबाग पैलेस की ओर जाते समय वेंस और उनके परिवार ने जलमहल, हवामहल और परकोटे को देखा। आज दोपहर का भोजन वो रामबाग पैलस में करेंगे, उसके बाद राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में अमेरिकी बिजनेस सबमिट में शामिल होकर भारत और अमेरिका के संबंधों को संबोधित करेंगे। बिजनेस सबमिट के बाद शाम को भजनलाल और राजस्थान के मंत्रियो से मिलेंगे।
इसे भी पढ़े:- Rajasthan News: मुख्यमंत्री के शेखावाटी दौरे का दूसरा दिन, पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए की कामना