rajasthanone Logo
Cough Syrup Case: अशोक गहलोत ने सीरप पीने से बच्चों की मौत मामले में स्वीकार किया कि उनकी सरकार के दौरान इस मामले में कुछ गलतियां हुई थीं। गहलोत ने कहा कि सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए।

Cough Syrup Case: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीरप पीने से बच्चों की मौत होने के मामले को लेकर बड़ी बात कही है। अशोक गहलोत का कहना है कि सरकार से गंभीरता से नहीं ले रही है। इसके साथ ही उन्होंने खांसी की सीरप पीने से बच्चों की मौत मामले में स्वीकार किया कि उनकी सरकार के दौरान इस मामले में कुछ गलतियां हुई थीं। गहलोत ने कहा कि सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और पूरे प्रोसेस की जांच करवाई जानी चाहिए।

एजेंसी से उसकी तुरंत जांच करवानी चाहिए

पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी थीं। अगर ड्रॉप में गड़बड़ी होती थी, तो उस पर तुरंत बैन लग जाता था। उन्होंने कहा कि आज भी पूरी प्रक्रिया एडोप्ट करना चाहिए और दवाओं की जांच तुरंत करवाई जानी चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि दवाई के लिए पहले परमिशन देनी चाहिए और फिर इसके बाद दवाई की जांच होनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि अगर कब सीरप में गड़बड़ी हुई है तो सरकार को अपनी एजेंसी से उसकी तुरंत जांच करवानी चाहिए।

यह भी पढ़ें- कफ सिरप को लेकर बैठी जांच कमिटी: दवा कंपनियों के लिए बदला नियम, जानें आखिर क्या हुआ बदलाव

बच्चों की मौत सिरप पीने से नहीं हुई

वहीं चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का कहना है कि बच्चों की मौत सिरप पीने से नहीं हुई है। कमेटी इसकी जांच कर चुकी है। वहीं दवा की भी दो बार जांच करवाई जा चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एक बार फिर से और कमेटी बनाकर इसकी पूरी जांच करवाई जाएगी।

5379487