rajasthanone Logo
Blood Camp Management App: भजनलाल सरकार रक्तदान केंद्रों से एकत्रित रक्त की चोरी-छिपे बिक्री तथा फर्जी रक्तदान केंपों की गतिविधियों को रोकने हेतु ब्लड कैंप मैनेजमेंट ऐप बनाएगी

Blood Camp Management App: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने रक्तदान केंद्रों से एकत्रित रक्त की चोरी-छिपे बिक्री तथा फर्जी रक्तदान केंद्रों की गतिविधियों पर लगाम लगाने हेतु एक बड़ा कदम उठाया है। राजस्थान सरकार ने रक्त की चोरी तथा बिक्री रोकने तथा उसकी कड़ी निगरानी हेतु आधुनिक तकनीक के तहत लाने का निर्णय लिया है। इसके तहत रक्तदान किए रक्त की संपूर्ण जानकारी को एक ऐप के माध्यम से सुरक्षित कर उसकी मॉनिटरिंग के साथ ट्रेकिंग तथा ट्रेसिंग किया जाएगा। ये एक ऐसी पारदर्शी व्यवस्था होगी, जिससे राज्य में फर्जी रक्तदान कैंप से रक्तदान करवाकर अन्य प्रदेशों में उस रक्त को चोरी छिपे बेचने तथा भेजे जाने के बढ़ती घटनाओं पर रोक लगेगी।  

सरकार कर रही इन तकनीकों पर काम

बता दें राजस्थान सरकार के चिकित्सा विभाग ने रक्तदान केंद्रों से एकत्रित होने वाले रक्त अवैध बिक्री की बढ़ती घटनाओं को पूरी तरह रोकने हेतु उच्च तकनीक निगरानी की तैयारी कर ली है। ड्रग कंट्रोलर अजय फाटक के अनुसार इसके तहत एक ब्लड कैंप मैनेजमेंट ऐप को बनाया जाएगा, जिसके द्वारा कैंप के एकत्रित हुए प्रत्येक यूनिट रक्त की जीपीएस तकनीक से रियल टाइम ट्रैकिंग होगी। इसके साथ-साथ प्रत्येक यूनिट रक्त की संपूर्ण जानकारी को एक क्यूआर कोड के माध्यम से विभाग के हेल्थ पोर्टल पर लिस्ट किया जाएगा।

तकनीक के मिलेंगे इतने लाभ

राजस्थान के वित्त विभाग के अनुसार इस महत्वाकांक्षी एप को बनाने को सभी स्वीकृति दे दी गई है। विभाग का मानना है कि अगले एक वर्ष में इस ऐप को तैयार करके पूरी व्यवस्था को चरणबद्ध ढंग से ऑनलाइन कर दिया जाएगा, जिससे जरूरतमंद व्यक्ति को रक्त की उपलब्धता की पूरी जानकारी तो मिलेगी साथ ही अवैध बिक्री पर लगाम लगेगी। इस एप के माध्यम से किसी भी एनजीओ को रक्तदान कैंप लगाने की स्वीकृति मिल सकेगी। वहीं हर रक्तदाता का नाम, मोबाइल नं, ब्लड ग्रुप तथा जितने यूनिट रक्तदान किया है उसका पूरा डाटा रियल टाइम करना होगा। बता दें इस ऐप को डीओआईटी के द्वारा बनाया जा रहा है, जिसे इंटीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम से जोड़ दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- MBT Policy: राजस्थान बनेगा मेडिकल वैल्यू ट्रैवल डेस्टिनेशन, इन चिकित्सा पद्धतियों से मिल सकेगा अब जनता को आसान उपचार

5379487