Rajasthan Entertainment: राजस्थान को अपनी देसी और शाही अंदाज के लिए जाना जाता है। जिसकी वजह से आज राजस्थान पर्यटकों की पहली पसंद बन चुका है। जिसकी वजह से लोग अपने यहां बार- बार घूमने के लिए आते हैं। यहां की अनोखी परंपराएं और संस्कृति की वजह से देश ही नहीं बल्कि विदेशों में जाना जाता है। इसके साथ ही राजस्थान में कई सुपहिट जैसी फिल्मों को फिल्माया गया है। इन फिल्मों में दर्शाए गए दृश्यों को दर्शको के द्वारा खूब प्यार दिया गया। और जब भी किसी निर्देशक के द्वारा फिल्मों के रॉयल दृश्यों के लिए पहली पसंद राजस्थान ही होता है।
बॉलीवुड का पाकिस्थान मंडावा
राजस्थान में मौजूद मंडावा में कई पुराने किले, इमारतें, महल और खुले मैदान बने हुए है। जिसकी वजह से फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद के रुप में राजस्थान को ही जाना जाता है। बता दें जब भी कोई बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं को पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती इलाकों को पर्दे पर दर्शकों को दिखाना हो। तब निर्माताओं के द्वारा राजस्थान के मंडावा ही जाते हैं, जो कि झुंझनु में है। इसी जगह कई सुपहिट फिल्मों के सपुरहिट सीन को शूट किया गया है। जिसकी वजह आज राजस्थान का मंडाव बॉलीवुड का पाकिस्तान बन गया है।
इन सुपहिट फिल्मों को मंडावा में फिल्माया
राजस्थान के मंडावा में कई फिल्मों को फिल्माया गया है, जिसको लोगों ने काफी पसंद किया है। जिसमें देश की सुपरहिट फिल्म पी के में धरती पर आने वाले सीन को राजस्थान में ही शूट किया गया था। मंडावा की खासियत है कि ये खूबसूरत होने के साथ किफायती भी है। वहीं यहां पर कच्चे धागे, गुलामी, पहेली के साथ ऐ दिल है मुश्किल जैसी कई सुपरहिट फिल्मों को फिल्माया गया था। जिन्होंने पूरे देश में धमाल मचा दिया। इन फिल्मों में कई ऐसे दृश्यों को दिखाया गया है, जो केवल राजस्थानियों को ही नहीं बल्कि पूरे देश को प्रभावित किया है।
इसे भी पढ़े:- Rajasthan Entertainment: राजस्थान की रॉयल्टी को बयां करती ये 4 वेब सीरीज, जिन्होंने मचाया OTT पर धमाल और जीता दर्शकों का दिल