Rajasthan Clay Pots: घर की रसोई में सुंदर बर्तन रखने का शौक हर ग्रहणी को होता है। आज कल मार्केटों में विभिन्न प्रकार के बर्तन नजर आते है, लेकिन उनमें खाना रखने से भोजन की पौष्टिकता खत्म हो जाती हैं। वहीं राजस्थान के चीनी मिट्टी के चमकते अनोखे बर्तन जहां दिखने में काफी सुंदर लगते है उतने ही ये हमारी सेहत के फायदेमंद होते है।
देश विदेश से होती हैं इन बर्तनों की डिमांड
इन बर्तनों को खरीदने के लिए लोग दूर-दराज से राजस्थान आते हैं। इनका कोई खास सीजन नहीं होते हैं, इनकी मांग पूरे साल रहती है। जयपुर में सालाना लगने वाले नेशनल आर्ट एंड क्राफ्ट फेयर लोग अक्सर इन्हें खरीदने आते हैं। यहां व्यापारी चीनी मिट्टी के बर्तन लेकर मेले में पहुंचते हैं। इन्हें खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ फेयर में उमड़ती हैं।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan Music Festivals: इन म्यूजिक फेस्टिवल्स को देखना बिल्कुल मत भूलियेगा, देश विदेश से आते हैं बड़े-बड़े कलाकार
अनोखे तरीके से किए जाते हैं तैयार
यूपी के खुर्जा के व्यापारी बताते हैं कि राजस्थान से चीनी मिट्टी लेकर यूपी लाई जाती है और फिर यहां इन बर्तनों को तैयार किया जाता हैं। इनकी खास बात यह है कि इन्हें इस तरीके से तैयार किया जाता है कि ये दिखने में जितने खूबसूरत होते है उतना ही इनमें खाना की पौष्टिकता बनी रहती है। इसी कारण से लोग इन्हें ज्यादा खरीदते हैं। इनमें किचन वेयर, पौधों के लिए पॉट, फ्लोर पॉट आदि बर्तन शामिल हैं।
कितनी होती हैं इनकी कीमत?
व्यापारी नदीम हाशमी ने जानकारी दी कि इन बर्तनों की कीमत 20 रुपए से लेकर पांच हजार तक होती है। डिनर सेट, कॉफी मग, टी सेट, पौधों के लिए पॉट, आचार की स्पेशल बरनियां, घरेलू डेकोरेशन की विभिन्न वैरायटी और कलर्स तैयार किए जाते है। उन्होंने बताया कि लोग देश-विदेश से चीनी मिट्टी के बर्तन और सजावटी सामान खरीदने खासतौर पर यहां आते हैं। चीनी मिट्टी के बर्तनों के साथ ही यहां जयपुर की ब्लू पॉटरी के बर्तन भी काफी फेमस हैं, जो खास तौर पर जयपुर में ही तैयार किए जाते हैं।