Suchna Sahayak Bharti: राजस्थान उच्च न्यायालय ने सूचना सहायक भर्ती के 3415 पदों को जारी रखने का रास्ता अब साफ कर दिया है। दरअसल न्यायालय ने प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी की वैधता को चुनौती देने वाली योजना को खारिज कर दिया है। इसी के साथ नियुक्ति प्रक्रिया पर पहले से लगी रोग को भी हटा लिया गया है।
क्या कहा न्यायालय ने
न्यायमूर्ति सुरेश बंसल ने बबीता बाई और अन्य द्वारा दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि न्यायपालिका प्रश्न उत्तर की शुद्धता से संबंधित तकनीकी विवादों में किसी विशेष विशेषज्ञ के रूप में काम नहीं कर सकती। न्यायालय ने यह भी कहा कि यह सब निर्णय नामित शैक्षणिक या भर्ती अधिकारियों के अंतर्गत ही आता है।
दरअसल याचिका में परीक्षा में कई पुत्रों को चुनौती देने की मांग की गई थी। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और राज्य सरकार की भर्ती प्रक्रिया को रोकने के निर्देश देने का आग्रह भी न्यायालय से किया गया था। इसी के जवाब में उच्च न्यायालय ने अक्टूबर में नियुक्ति पत्र जारी करने पर रोक लगा दी थी। हालांकि अब यह रोक हटा ली गई है।
क्या है सूचना सहायक की भूमिका
आपको बता दें की सूचना विज्ञान सहायक के रूप में भी जाने जाने वाले यें प्रोफेशनल्स राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अंतर्गत कार्य करते हैं। इनका काम डिजिटल सिस्टम को बनाए रखना, डेटा सुरक्षा को सुनिश्चित करना और सरकारी विभागों के अंदर आईटी बुनियादी ढांचे को सपोर्ट करना होता है।
सूचना सहायक के मुख्य कार्य
सूचना प्रबंधन: सूचना सहायक डिजिटल और गैर डिजिटल सूचनाओं की एक व्यवस्थित सूची बनाते हैं। इसी के साथ उनको व्यवस्थित भी करते हैं और उनका रखरखाव करते हैं।
डेटा विश्लेषण: इसी के साथ सूचना सहायक प्रस्तुतीकरण और डैशबोर्ड के साथ-साथ विभागीय उपयोग के लिए डेटा को संग्रह करते हैं। साथ ही उसकी व्याख्या और रिपोर्टिंग भी करते हैं।
तकनीकी सहायता: इन सब के अलावा सूचना सहायक नेटवर्क प्रबंधन, डाटाबेस हैंडलिंग और वेबसाइट रखरखाव में भी सहायता करते हैं।
प्रशासनिक सहायता और डेटा सुरक्षा: सूचना सहायक सभी दस्तावेजों को तैयार करते हैं, इवेंट को कोऑर्डिनेटर करते हैं, शेड्यूलिंग करते हैं और अंतर विभागीय संचार में भी सहायता करते हैं। इसी के साथ में सुरक्षा प्रोटोकॉल, नियमित बैकअप और डाटा गोपनीयता भी सुनिश्चित करते हैं।
पात्रता मानदंड
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री या फिर समकक्ष योग्यता जरूर होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें...Grade 3 Teacher Recruitment: राजस्थान में थर्ड ग्रेड के 20 हजार पदों पर होगी भर्ती, शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारी