rajasthanone Logo
UGC NET June 2025परीक्षा आयोजित करने वाली नेशनल टेस्ट एजेंसी जल्द ही रिस्पॉन्स शीट के साथ ही आंसर की जारी करने जा रही है। जिससे अभ्यर्थी अपने संभावित स्कोर कैलकुलेट कर सकेंगे।

UGC NET June 2025 Answer Key: UGC NET June 2025 परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए  नेशनल टेस्ट एजेंसी की ओर से एक बड़ी सूचना उपलब्ध कराने वाली है। परीक्षा आयोजित करने वाली नेशनल टेस्ट एजेंसी (एनटीए) जल्द ही रिस्पॉन्स शीट के साथ ही आंसर की जारी करने जा रही है। इसके साथ ही नेट अभ्यर्थी अपने संभावित स्कोर को कैलकुलेट कर सकेंगे। वहीं किसी अभ्यर्थी को आंसर की के  रिस्पांस पर संदेह होने पर वह निर्धारित समय के अंदर अपनी आपत्तियों को दर्ज कराने का अवसर पा सकेंगा। अभ्यर्थी यूजीसी की आधिकारिक वेवसाइट ugcnet.nta.ac.in पर अपनी आपत्ति पंजीकृत कर सकेंगे।

जानें कैसे दर्ज करेंगे आपत्ति

UGC NET June 2025 की आंसर की नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा जारी करने के साथ ही एक ऑब्जेक्शन विंडो को एक निश्चित तिथि तक के लिए अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी, जिसके माध्यम से संबंधित अभ्यर्थी अपने किसी भी प्रश्न के उत्तर को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराने के एवज में एक तय शुल्क अदा करना होगा साथ ही अपनी तरफ से दर्ज आपत्ति के साथ एक तथ्यात्मक दस्तावेज की कॉपी संलग्न करना अनिवार्य होगा। यदि इस प्रक्रिया का पालन करने में अभ्यर्थी असफल रहता है तब इस स्थिति में आपत्ति को खारिज कर दिया जाएगा।

अंतिम आंसर-की के साथ जारी होता है परीक्षा परिणाम  

नेशनल टेस्ट एजेंसी अभ्यर्थियों के द्वारा निर्धारित समय में दर्ज कराई गई आपत्तियों को एक एक्सपर्ट कमेटी के माध्यम से जांच करती है। इस प्रक्रिया के बाद ही एनटीए की एक एक्सपर्ट कमेटी समस्त पंजीकृत आपत्तियों का निस्तारण करेगी, जिसके आधार पर ही UGC NET June 2025 परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों का अंतिम परिणाम जारी कर दिया जाएगा। इस परिणाम के जारी होने के बाद कोई परिवर्तन संभव नहीं होता। अभ्यर्थियों को बेहद जरूरी सलाह है कि वेबसाइट को नियमित जांचते हुए अपडेट रहें। बता दें UGC NET परीक्षा में किसी भी गलत उत्तर के लिए अंकों में कटौती नहीं की जाती है। किसी भी प्रश्न को छोड़ देने पर उसका कोई अंक नहीं दिया जाता है।

ये भी पढ़ें- Atal Path Scheme: ग्रामीण विकास की नई गाथा लिखेगी राजस्थान सरकार की ये योजना, इन 14 विधानसभाओं से होगी निर्माण की शुरुआत


 

5379487