rajasthanone Logo
Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर जिले के वल्लभनगर में स्थित पशु चिकित्सालय महाविद्यालय में जुनिसिस विभारी फैलने लगी है। आपको बता दें कि इस बीमारी से 31 लोग प्रभावित हुए है।

Udaipur News: उदयपुर जिले के वल्लभनगर के नवानिया स्थित पशु चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र और कर्मचारी चिंतित हैं। जुलाई में एक कार्यशाला के दौरान 94 प्रतिभागियों के नमूने लिए गए थे। परीक्षण रिपोर्ट में 31 जूनोसिस ब्रुसेलोसिस और लेप्टोस्पायरोसिस के लिए सकारात्मक पाए गए।

जुनिसिस से संक्रमित हुए 31 लोग

हालांकि सभी स्वस्थ हैं, इन नमूनों की जाँच जयपुर के एसएमएस अस्पताल में की गई। इक्कीस नमूनों में ब्रुसेलोसिस और 10 में लेप्टोस्पायरोसिस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया। इनमें एक डॉक्टर, दो पशुधन सहायक (एलएसए) और 28 छात्र शामिल हैं। परीक्षण रिपोर्ट 25 जुलाई को प्राप्त हुई, लेकिन छात्रों के साथ साझा नहीं की गई।

क्या है इसका लक्षण 

सात दिन पहले, छात्रों को अपने परीक्षण के परिणामों के बारे में पता चला, और सकारात्मक परिणाम चिंताजनक थे। यह रोग आमतौर पर बुखार और शरीर में दर्द का कारण बनता है, लेकिन मनुष्यों में बांझपन की संभावना ने चिंता बढ़ा दी है।

जानवरों से मनुष्य में फैलता है यह बीमारी

जूनोसिस एक संक्रामक रोग है जो जानवरों से मनुष्यों में फैलता है। यह रोग पशुओं के उपचार के दौरान रक्त के संपर्क से फैलता है। कुछ छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का भी आरोप लगाया। कॉलेज प्रबंधन ने जाँच के नतीजों की पुष्टि के लिए 31 लोगों के दोबारा सैंपल लिए हैं।

डॉ. शर्मा ने कही ये बात

कॉलेज के डीन डॉ. शिव शर्मा ने बताया कि सभी 31 लोग पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनमें कोई लक्षण नहीं हैं। उनके दोबारा सैंपल लिए गए हैं और अगले सात दिनों में नतीजे आ जाएँगे। अगर कोई पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसका इलाज शुरू कर दिया जाएगा।

आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. महेश दवे ने बताया कि कुछ छात्र एमबी अस्पताल भी गए थे। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन उनमें कोई लक्षण नहीं हैं।

5379487