rajasthanone Logo
SMS Hospital: जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में अब महिलाओं में एचपीवी संक्रमण की जांच शुरू की जाएगी। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

SMS Hospital:  जयपुर स्थित एसएमएस मेडिकल कॉलेज का वायरोलॉजी विभाग 1 सितंबर से महिलाओं में एचपीवी संक्रमण की जांच शुरू करने जा रहा है। दरअसल यह सर्वाइकल कैंसर का एक प्रमुख कारण है। इस महल में महिला चिकित्सालय सांगानेरी गेट, जनाना अस्पताल चांदपोल, गणगौरी अस्पताल और अजमेर, बीकानेर, दौसा और नीमकाथाना के चिकित्सा केदो में आने वाली सभी मरीज शामिल होंगी।

शीघ्र पहचान के लिए उन्नत पीसीआर तकनीक 

पॉलीमरेज चेन रिएक्शन तकनीक का इस्तेमाल करके जांच की जाएगी। यह वायरस के प्रारंभिक अवस्था में पता लगाने में मदद करती है। इस वजह से समय पर उपचार की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है। मुख्य सचिव गायत्री राठौर के मुताबिक चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सा विभाग के संयुक्त के प्रयास की मदद से कार्यक्रम के तहत लगभग 40 हजार महिलाओं की जांच की जाएगी।

सर्वाइकल कैंसर 

आपको बता दें कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज में माइक्रोबायोलॉजी विभाग अध्यक्ष डॉ रंजनी शर्मा के मुताबिक भारत में महिलाओं मैं सर्वाइकल कैंसर सबसे आम है। ‌ पीसीआर परीक्षण को शीघ्र निदान के लिए सबसे विश्वसनीय तरीकों में से एक माना जाता है। इसमें गर्भाशय ग्रीवा से स्वाब लेकर वायरस के जीन की पहचान की जाती है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य लक्ष्य की ओर 

स्क्रीनिंग के दौरान जिन‌ जीन यह निर्धारित करने में मदद करेंगे कि कौन सा एचपीवी टीका रोगियों के लिए सबसे ज्यादा प्रभावित होगा। केंद्र सरकार द्वारा 2030 तक 70% महिलाओं की स्क्रीनिंग का नक्शा रखा गया है। फिलहाल भारत में हर साल 1 लाख से ज्यादा नए सर्वाइकल कैंसर के मामले सामने आते हैं।

यह भी पढ़ें- BP Normal Range: नॉर्मल ब्लड प्रेशर कितना होना चाहिए, यहां जानें नापने का सही तरीका

5379487