rajasthanone Logo
Rajasthan Health News: मरीजों को रिपोर्ट दिखाने के लिए अब अस्पताल के बार बार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। मोबाइल पर ही ऐप के जरिए रिपोर्ट डाउनलोड कर सकेंगे।

Rajasthan Health News:कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में इलाज की प्रक्रिया पहले से बेहतर हो गई है। आधूनिक डिजिटल व्यवस्था के शुरू होने से अब मरीजों को डॉक्टर को दिखाने, जांच करवाने और फिर रिपोर्ट दिखाने के लिए अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। मरीजों की सुविधा और समय की बचत का ख्याल रखते हुए फैसिलिटी को तकनीक सक्षम बनाया गया है। अब एक क्लिक पर अब मरीज रिपोर्ट देख सकेंगे। आप बता दें कि नई फैसिलिटी के मुताबिक जब कोई मरीज अस्पताल परामर्श के लिए आता है, तो उसे गेट नंबर 2 से पर्ची बनवाकर, डॉक्टर को दिखाने के बाद गेट नंबर एक पर जाकर चेकअप की पर्ची बनवानी होगी। यहां पर जांच पर्ची के साथ मरीजों को एक यूनिक बारकोड स्टिकर दिया जाएगा। जिसे लेकर सीधा लैब में जांच के लिए जाना होगा।

समय की होगी बचत

नई प्रणाली के तहत जांच पर्ची के साथ मरीज को एक यूनिक बारकोड स्टीकर दिया जाएगा। इस बारकोड को स्कैन कर मरीज सीधे संबंधित लैब में जांच करा सकेंगे। इससे जांच प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी और अनावश्यक देरी से भी बचा जा सकेगा। बारकोड सिस्टम के जरिए मरीज की पहचान, जांच का विवरण और रिपोर्ट का पूरा डेटा सुरक्षित रूप से दर्ज किया जाएगा। बारकोड स्कैन में मरीज का नाम, HID नंबर सहित सभी जरूरी जानकारियां होंगी।

डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दी जाएगी रिपोर्ट

लैब में जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट जरूर जैसे ही रिलीज होगी वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दी जाएगी। ऐसे में मरीज गूगल प्ले पर जाकर या आईओएस ऐप से आईएचएमएस ऑनलाइन रिपोर्ट एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। जरूरी डिटेल्स डालने के बाद रिपोर्ट मोबाइल पर डाउनलोड हो जाएगी। इस पहल से अस्पताल में अब ज्यादा भीड़ भी नहीं लगेगी और रिपोर्ट तैयार होते ही मरीज को व्हाट्सएप पर मैसेज आ जाएगा। इसके साथ ही आपको बता दें कि डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ भी भर्ती मरीजों की रिपोर्ट रिजल्ट ऑनलाइन देख सकेंगे। ऐसे में इलाज जल्दी हो सकेगा। ऐसे में मरीज के इलाज में देरी नहीं होगी।

5379487