rajasthanone Logo
Rajasthan Weather: आज से नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है। ऐसे में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिल सकता है। आइए जानें कैसा होगा मौसम का हाल।

Rajasthan Weather: राज्य में लगातार मौसम ने बदलाव जारी है वही मौसम केंद्र ने राज्य के 12 जिलों में ओले और बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है वहीं बीते शुक्रवार को प्रदेश में लगातार मौसम करवट लेता हुआ नजर आ रहा है। वहीं उत्तरी हवा कमजोर पढ़ने से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। वहीं दिन में तेज धूप निकलने से मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला। जालौर, जोधपुर, पाली, बाड़मेर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पिछले 24 घंटे की बात करें तो भरतपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के हिस्से में पूरे दिन मौसम साफ रहा। वहीं दिन के समय तेज धूप भी देखने को मिली। ऐसे में दिन का सबसे अधिक तापमान 28 डिग्री सेल्सियस पाली में रिकॉर्ड किया गया।

आज से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा

वहीं उत्तरी भारत से आ रही सर्द हवाओं से भी राजस्थान में थोड़ी राहत दिखती हुई नजर आ रही है। सबसे कम न्यूनतम तापमान सिरोही में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।मौसम विभाग के मुताबिक आज से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। जिसका असर पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान में अधिकतर जिलों में देखने को मिलेगा। ऐसे में उदयपुर, कोटा, जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के इलाकों में बादल छाए रहेंगे। साथ ही तेज हवा चलने के साथ बारिश होने की भी आशंका है। बताया जा रहा है कि इसका कर 2 फरवरी तक देखने को मिलेगा।

जानें मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान

ऐसे में अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो अजमेर में 22.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 22.8 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 23.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 23.0डिग्री सेल्सियस,कोटा में 21.6 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 23.5 डिग्री सेल्सियस, श्री गंगानगर में 21.5 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 23.6 डिग्री सेल्सियस, सिरोही पे 21 पर डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

5379487