rajasthanone Logo
RBSE Exam 2025: राजस्थान बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं शनिवार को पूरी होंगी। बोर्ड द्वारा प्रायोगिक परीक्षाओं की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से संचालित की गई है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

RBSE Exam 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षा शनिवार को पूरी हो जाएंगी। इस साल लगभग 13 लाख छात्र परीक्षा देंगे। बोर्ड द्वारा प्रायोगिक परीक्षाओं की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से संचालित की गई है। 12 फरवरी से 10वीं और 12वीं की सैद्धांतिक परीक्षाएं शुरू होगी। जिसमें 19.86 लाख विद्यार्थी परीक्षा देंगे। वहीं बोर्ड की  तरफ से प्रदेश में के कई जिलों में 10वीं 12वीं की विभिन्न विषयों को प्रायोगिक परीक्षाएं कराई जा रही हैं।

इस बार शिक्षा सन्न 1 अप्रैल से शुरू होगा

 बोर्ड सचिव गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि रेगुलर विद्यार्थियों को की 1 जनवरी से प्रायोगिक परीक्षा शुरू हुई थी। पहले 20 जनवरी को पूरी होनी थी, लेकिन बाद में परीक्षा की अवधि बढ़ाकर 31 तक कर दिया गया था। प्राइवेट स्कूल के बच्चों की परीक्षाएं भी शनिवार को ही समाप्त होगी। इस बार शिक्षा सन्न 1 अप्रैल से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें- Road Safety Rules: रॉन्ग साइड ड्राइविंग पर सख्ती, अब वाहन चालकों पर होगी आपराधिक एफआईआर

10वीं और 12वीं कीसैद्धांतिक परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू

इस वजह से परीक्षा परिणाम जल्दी जारी किए जाएंगे। इस वजह से ही बोर्ड द्वारा परीक्षाओं के अंक ऑनलाइन मांगे जा रहे हैं। इसके लिए पोर्टल पर लिंक भी जारी कर दिया गया है। 10वीं और 12वीं कीसैद्धांतिक परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होंगी। इसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है। वहीं जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी हो जाएंगे।

5379487