rajasthanone Logo
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा गर्मी से राहत देने के लिए कई निर्देश दिए गए, जिसमें जिला कलेक्टर द्वारा नियमित रूप से अस्पतालों का निरीक्षण किया जाएगा।  

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा लोगों को हीट वेव के इस मौसम में राहत देने को लेकर मुख्यमंत्री के निवास पर 2 मई को आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की बैठक की गई थी, जिसमें इस मिशन के तहत स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने और मजबूत किए जाने को लेकर अहम निर्णय लिए गए।

गर्मी में बीमारियों से राहत के निर्देश

मुख्यमंत्री  द्वारा गर्मी  में हीट वेव से होने वाली बीमारियों से राहत पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को पूरी तैयारी किए जाने के निर्देश दिए, जिसमें जिला कलेक्टर नियमित रूप से अस्पतालों का निरीक्षण करेगें। 

इसे भी पढ़े:- Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा ने सुनीं जनता की समस्याएं, चावल के दाने पर उकेरी रामलला मंदिर की प्रतिकृति कलाकार ने भेंट की

गर्मी में बिजली, पानी की उपलब्धता

राजस्थान के सभी अस्पताल एवं स्वास्थ्य केन्द्रों का पूर्ण रख-रखाव किया जाएगा और यदि इसमें किसी तरह की लापरवाही दिखाई दी तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। गर्मी में बिजली, पानी एवं चिकित्सकीय सुविधाओं की निरंतर उपलब्धता भजनलाल सरकार की सबसे पहली जिम्मेदारी है। 

अस्पतालों में दवाइयों की उपलब्धता 

राजस्थान सरकार ने गर्मी को देखते हुए प्रदेश में चलने वाली लू से निपटने के लिए अस्पतालों में दवाइयां और उपकरणों की उपलब्धता हर समय रहने के निर्देश दिए, जिसमें  चिकित्सालयों में हर समय सभी आवश्यक मेडिकल व्यवस्था उपलब्धता करवाये जाने को लेकर निगरानी भी रखी जाएगी।

अस्पतालों में बढ़ेगी मशीनों की संख्या

मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत सभी आयुष्मान आरोग्य मन्दिरों में इस साल 12 सेवाएं प्रदान की जाएगी। अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से कमी करते हुए इनकी नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी और अस्पतालों में एम्बुलेंस की संख्या में भी बढ़ोतरी के साथ ही सोनोग्राफी, एक्सरे एवं डायलिसिस मशीनों की संख्या भी बढ़ायी जाएगी।

इसे भी पढ़े:- Rajasthan Schemes: सीएम ने योजनाओं की समीक्षा, राजस्थान में सहकारिता को मिली नई उड़ान

5379487