rajasthanone Logo
Rajasthan Schemes: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक बैठायी, जिसमें सभी योजनाओं को ज्यादा से ज्यादा जरुरतमंद लोगों को पहुंचाकर लाभ दिए जाने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।

Rajasthan Schemes: राजस्थान सरकार द्वारा लगातार राजस्थान के  ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, साथ ही बच्चों, महिलाओं, और युवाओं के उत्थान के लिए भी काम किया जा रहा है। राजस्थान में लोगों के कल्याण के लिए लगातार योजनाओं की घोषणा की जा रही है, जिससे राजस्थान आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक तौर पर सशक्त हो सकेगा।

जागरूकता और विकास

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तरफ से गुरुवार को हुई बैठक में संकल्प लिया गया है, जिसमें सभी जरूरतमंद लोगों को सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ मिल सकें। उनके द्वारा लिए गए इस संकल्प में सहकारिता महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, जिसमें राजस्थान सरकार के सभी गांवों को समृद्ध एवं खुशहाल बनाने के लिए काम कर सकेंगे है।

ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के निर्देश

मुख्यमंत्री निवास पर भजनलाल की अध्यक्षता में एक सहकारिता विभाग की राज्य शीर्ष समिति की प्रथम बैठक को संबोधित किया गया। जिसमें भजनलाल द्वारा  अधिकारियों को जन जागरूकता अभियान, सदस्यता अभियान और कार्यशालाओं के साथ  कई कार्यक्रमों का आयोजन करवाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को सहकारिता से जोड़ने के निर्देश दिए। गए।

इसे भी पढ़े:- Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सुनी पीएम मोदी की 121वीं मन की बात, प्रधानमंत्री के संबोधन को बताया प्रेरणादायी

इसके साथ ही कृषि, राज्य की आय, ग्रामीण विकास एवं पशुपालन, पंचायती राज, जैसे ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े समस्त विभाग द्वारा इन कार्यक्रमों में अपना योगदान दिया जाएंगा।

Bhajan Lal Sharma
Bhajan Lal Sharma

महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत

राजस्थान में बजट में नए गोदामों को बनाने में गुणवता और निश्चित समय अवधि में पूर्ण किया जाएगा, साथ ही गोदामों की छतों पर सोलर पैनल और फसलों की स्टोरेज के संबंध में कैलेण्डर भी जारी किए जाएंगे। सहकारी बैंक को मजबूत करवाए जाएंगे और महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत भी बनाया जाएंगा।

इसे भी पढ़े:- Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा ने सुनीं जनता की समस्याएं, चावल के दाने पर उकेरी रामलला मंदिर की प्रतिकृति कलाकार ने भेंट की

5379487