Pali Super Specialty Hospital: पाली में सुमेरपुर रोड पर बन रहे नए हॉस्पिटल की सबसे बड़ी खासियत यह है कि सड़क हादसों में घायल मरीजों की जान नहीं जाएगी, क्योंकि हाईवे पर स्थित होने के कारण उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा।32 बीघा क्षेत्र में बन रहे 6 मंजिला 380 बेड वाले सरकारी हॉस्पिटल का काम अपने अंतिम चरण में है और वर्ष 2025 के अंत तक शहरवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगेगी। हॉस्पिटल में सुपर स्पेशियलिटी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। पहले यह हॉस्पिटल 4 मंजिला बनने वाला था, जिसका बजट 190 करोड़ रुपए था, लेकिन बाद में 35 करोड़ रुपए की अतिरिक्त स्वीकृति के साथ इसे छह मंजिला बनाया गया।
पहले फ्लोर पर सुपर स्पेशियलिटी और माइक्रोबायलॉजी लैब का निर्माण
ग्राउंड फ्लोर पर मेडिसिन, ऑप्थोमलोजी सर्जरी, ऑर्थोपेडिक विभाग की ओपीडी पहले फ्लोर पर सुपर स्पेशियलिटी,पैथोलॉजी माइक्रोबायलॉजी व बायो कैमिस्ट्री लेब और ड्रग स्टोर दूसरे व तीसरे फ्लोर पर ऑर्थोपेडिक मेडिसिन,ऑप्थोमलोजी सर्जरी होंगे। चौथे फ्लोर पर कॉर्डियो, ईएनटी,सर्जरी,ऑर्थो सहित सभी ऑपरेशन थिएटर होंगे। पांचवे और छठे फ्लोर पर 50 बेड की क्रिटिकल केयर यूनिट होगी।
पेशेंट्स को न्यूरो, यूरो और गेस्ट्रो विभाग की सेवाएं मिलेंगी
इस हॉस्पिटल में कार्डियो, न्यूरो, यूरो व गेस्ट्रो की सुविधा मरीजों को नए मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध कराई जाएगी। विभाग के लिए अलग ओटी तैयार की गई है । ट्रामा वार्ड में अलग से क्रिटिकल सिचुएशन के लिए सुविधा उपलब्ध की गई है। दो मंजिलों पर सिर्फ क्रिटिकल केयर यूनिट शुरू किया जाएगा।
यह भी पढ़ें...Health Care: बीमारियों को बढ़ने से पहले रोकने के लिए जरूर करवाएं हर छह महीने में ये हेल्थ चेकअप










